Ducati Multistrada V4 Rally : Ducati ने लॉन्च की अपनी धांसू ऑफ-रोड बाइक, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ducati Multistrada V4 Rally : इटली की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपने मल्टीस्ट्राडा वी4 लाइनअप का विस्तार किया है

  •  
  • Publish Date - October 15, 2023 / 05:58 PM IST,
    Updated On - October 15, 2023 / 05:58 PM IST

नई दिल्ली : Ducati Multistrada V4 Rally : इटली की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपने मल्टीस्ट्राडा वी4 लाइनअप का विस्तार किया है, इसने भारत में अधिक ऑफ-रोड-ओरियंटेड वी4 रैली लॉन्च की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 29.72 लाख रुपये से शुरू है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली को ब्लैक स्कीम में भी पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 30.02 लाख रुपये है। यह लाइनअप में मल्टीस्ट्राडा वी4 एस से ऊपर है, जिसकी कीमत 26.73 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें : Rau Assembly Election 2023: कांग्रेस के प्रभाव वाली सीट पर उम्मीदवार रिपीट, पटवारी के खिलाफ वर्मा  

नई डुकाटो मल्टीस्ट्राडा V4 रैली कैसे अलग है?

Ducati Multistrada V4 Rally : जो बात नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली को अन्य मल्टीस्ट्राडा वेरिएंट से अलग बनाती है, वह है इसका बड़ा 30-लीटर फ्यूल टैंक, नया डिज़ाइन किया गया विंडस्क्रीन जो लंबा तथा चौड़ा है और पीछे की सीट पर ज्यादा जगह देने के लिए रिवाइज्ड लगेज माउंट। हार्डवेयर की बात करें तो डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली में सस्पेंशन का 200 मिमी ट्रैवल (आगे और पीछे) मिलता है जबकि वी4 एस में 170 मिमी फ्रंट ट्रैवल और 180 मिमी रियर ट्रैवल मिलता है।

यह भी पढ़ें : Bhilai News: नशीली ब्राउन शुगर की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, कुल इतने लाख का ब्राउन शुगर किया जब्त

नई डुकाटो मल्टीस्ट्राडा V4 रैली का इंजन

Ducati Multistrada V4 Rally : डुकाटी कई सीट और सस्पेंशन ऑप्शन देती है ताकि बाइक पर 805 मिमी से 905 मिमी तक के राइडर्स को अकोमोडेट किया जा सके। नई डुकाटो मल्टीस्ट्राडा V4 रैली को पावर देने के लिए 1158cc V4 इंजन है, जो 168bhp और 128Nm जनरेट करता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा गया है। मोटरसाइकिल निर्माता ने इसमें नए ऑफ-रोड पावर मोड के साथ नया एंड्यूरो राइडिंग मोड भी पेश किया है, जो पावर को 113bhp तक सीमित करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp