Ducati DesertX Discovery Launch/ Image Credit: Ducati Motor X Handle
नई दिल्ली: Ducati DesertX Discovery Launch: भारत में बाइक राइडर्स की कमी नहीं है। कई ऐसे राइडर्स भी हैं, जिन्हे ऑफ रोडिंग करना करना बहुत पसंद हैं। ऑफ रोडिंग करने वाले बाइक राइडर्स के लिए एक बड़ी खुशख़बरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, Ducati ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक DesertX Discovery को भारत में लॉन्च कर दिया है। DesertX Discovery डेजर्टएक्स का टूरिंग-रेडी वेरिएंट है। DesertX Discovery में हीटेड ग्रिप्स, टूरिंग विंडस्क्रीन, सेंटर स्टैंड और एल्युमीनियम पैनियर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए बुल बार और रेडिएटर गार्ड भी दिया गया है। कंपनी ने बाइक को 21.78 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
Ducati DesertX Discovery Launch: DesertX Discovery के पावर ट्रेन की बात करें तो, इस बाइक में पावरट्रेन के तौर पर 937cc, L-ट्विन इंजन दिया गया है जो 108bhp की अधिकतम पावर और 92Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। DesertX Discovery के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Ducati DesertX Discovery में राइड मोड, पावर मोड, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, क्रूज कंट्रोल और बहुत कुछ जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडर भी दिए गए हैं।
Ducati DesertX Discovery Launch: हार्डवेयर की बात करें तो DesertX Discovery में 46mm फुली एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में KYB फुली एडजस्टेबल मोनोशॉक है। वहीं, ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल 320mm फ्रंट और सिंगल 265mm रियर डिस्क शामिल है। डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।