Ducati Diavel V4 Launch : Ducati ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक, 1158cc के इंजन के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर

Ducati Diavel V4 Launch: डुकाटी ने भारत में Diavel V4 को 25.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नई Diavel V4 की डिलीवरी

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 07:56 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली : Ducati Diavel V4 Launch: डुकाटी ने भारत में Diavel V4 को 25.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नई Diavel V4 की डिलीवरी नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के सभी डुकाटी स्टोर्स पर जल्द ही शुरू होने वाली है। Diavel V4 के डिजाइन में पिछले मॉडल के मुकाबले बदला नहीं गया है। इसमें जाना-पहचाना लो-स्लंग स्टांस है, जिसमें थोड़ा आगे की ओर फुटपेग मिलते हैं। इसमें लंबा और चौड़ा हैंडलबार हैं। डुकाटी Diavel V4 को डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें : No Confidence Motion: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे संसद में मौजूद, देंगे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब

Ducati Diavel V4 में मिलेंगे ये फीचर्स

Ducati Diavel V4 Launch:  इसमें थोड़ा रिवाइज्ड हेडलैंप क्लस्टर, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, एक तरफ क्वाड-टिप एग्जॉस्ट, फ्लोटिंग टेल सेक्शन, मस्कुलर 20-लीटर फ्यूल टैंक, बेहतर एयरोडायनेमिक्स के लिए एयर वेंट और 240/45 रियर टायर मिलता है। Diavel V4 फुल-एलईडी लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, डुकाटी लिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मशीन स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम अलॉय व्हील और 6-एक्सिस आईएमयू इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज सहित कई फीचर्स से लैस है।

इसके इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, क्रूज़ कंट्रोल और पावर लॉन्च जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, इसमें तीन पावर मोड और चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट, टूरिंग, वेट और अर्बन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Namrata Malla Video : नम्रता मल्ला ने उड़ाए सभी के होश, किया ऐसा जबरदस्त डांस कि धम गईं लोगों की सांसें 

इंजन के रूप में मिला सबसे बड़ा अपडेट

Ducati Diavel V4 Launch:  इसमें सबसे बड़ा अपडेट नए वी4 ग्रांटुरिस्मो इंजन के रूप में मिला है, जो पहले से ही पैनिगेल, स्ट्रीटफाइटर और मल्टीस्ट्राडा जैसे अन्य डुकाटी मॉडलों में आता है। यह 1,158cc का चार-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन 10,750rpm पर 166 bhp और 7,500rpm पर 126 Nm आउटपुट देता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें