नई दिल्ली : Bumper Discount on Toyota Hilux : कार निर्माता कंपनी टोयोटा को उसकी दमदार और लग्जरी गाड़ियों के लिए जाना जाता है। टोयोटा की सभी गाड़ियां लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। लोग टोयोटा की गाड़ियों को खरीदने से झिझकते तक नहीं है। ऐसा इस क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों की हर उम्मीद खरा उतरती है। कंपनी अपनी गाड़ियों पर भारी भरकम डिस्काउंट भी देती है। ऐसे में एक बार फिर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। टोयोटा अपनी दमदार गाड़ी पर 8 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रही है।
Bumper Discount on Toyota Hilux : दरअसल, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल मार्च में हिलक्स पिक-अप ट्रक को फिर से पेश किया और इसकी कीमतों में भी बदलाव किया। वैसे तो टोयोटा हिलक्स की कीमत 30.40 लाख रुपए से 37.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। लेकिन, फिलहाल इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है, क्योंकि इस लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल पर 8 लाख रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। बता दें कि हिलक्स को तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड एमटी, हाई एमटी और हाई एटी में पेश किया गया है।
Bumper Discount on Toyota Hilux : मार्च 2023 में कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमतों में 3.60 लाख रुपए की कटौती की थी और अन्य ट्रिम्स को 1.35 लाख रुपये तक महंगा कर दिया था।लेकिन, अब कंपनी इस पिक-अप ट्रक पर भारी डिस्काउंट दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरे भारत में अधिकांश डीलरशिप पर हिलक्स पर 6 लाख रुपए की छूट दी जा रही है और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कुछ डीलर इन्वेंट्री उपलब्धता के आधार पर 8 लाख रुपए तक की छूट दे रहे हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि छूट राशि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकती है।
Bumper Discount on Toyota Hilux : टोयोटा हिलक्स में 2.8-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन आता है, जो मैनुअल वेरिएंट में 201 बीएचपी और 420 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन, ऑटोमैटिक वेरिएंट में 500 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में 4X4 के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी का ऑप्शन मिलता है।