iVOOMi JeetX ZE Discount Offer : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, सिंगल चार्ज में मिलेगी 170 किमी की रेंज

iVOOMi JeetX ZE EV Discount Offer : अगर आप भी लेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए iVOOMi JeetX ZE अच्छा ऑप्शन हो सकता है

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 05:53 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 05:53 PM IST

नई दिल्ली : iVOOMi JeetX ZE Discount Offer : त्योहारी सीजन में हर कोई नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग करते हैं। कई लोग कार तो कई लोग बाइक और स्कूटर खरीदते हैं। वहीं पिछले कुछ समय से बजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप भी लेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए iVOOMi JeetX ZE अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे 10 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यह स्कूटर iVOOMi का टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है जोकि 60 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है।

बता दें कि, iVOOMi JeetX ZE एक बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 79,999 रुपए रखी गई है। ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 170 किलोमीटर की रेंज देता है। Voomi JeetX ZE आठ कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है।इन आठ कलर वेरिएंट्स में नार्दो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरूलीन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शेडो ब्राउन कलर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने निरस्त कर दी ये ट्रेनें, देखें सूची 

iVOOMi JeetX ZE में मिलता है इतना कुछ

iVOOMi JeetX ZE Discount Offer : iVOOMi का ये स्कूटर 1,350 mm के व्हील बेस के साथ मिलता है, जिसकी लंबाई 760 mm और सीट हाइट 770 mm है, जिससे हर कोई इस स्कूटर को आसानी से चला सकता है। इस स्कूटर में फुट स्पेस और बूट स्पेस दोनों ही ज्यादा दिया गया है। iVoomi का इलेक्ट्रिक स्कूटर उस एप्लीकेशन के साथ आ रहा है, जिसे ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके जरिए डिस्टेंस टू एम्प्टी, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन सिस्टम, कॉल और एसएमएस अलर्ट को भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है। साथ ही जियो फेसिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है।

iVOOMi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी पैक साइज के साथ मिलता है। इसमें 2.1 kWh, 2.5 kWh और 3 kWh के तीन बैटरी पैक के ऑप्शन शामिल है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 9.38 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है। इस स्कूटर का बैटरी पैक, मोटर से करीब 20 फीसदी हल्का है। कंपनी ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग में कूलिंग सिस्टम को इंप्रूव किया है, जिससे ये स्कूटर 2.4 गुना ज्यादा प्रभावी बन सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp