New Honda Amaze 2025 All Details And Full Specification

New Honda Amaze 2025 All Details : लॉन्च से पहले लीक हुई नई होंडा अमेज की डिटेल, एक क्लिक में देखे पूरी जानकारी

New Honda Amaze 2025 All Details : होंडा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2024 / 04:41 PM IST
Published Date: November 30, 2024 4:41 pm IST

नई दिल्ली : New Honda Amaze 2025 All Details : वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, नई होंडा अमेज अगले महीने यानि दिसंबर की शुरआत में 4 तारीख को लॉन्च की जाएगी। टीजर में नई कार के इंटीरियर की झलक भी दिखाई है। नई अमेज में कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra New CM Face : महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बनेगी नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे ये विधायक  

नई होंडा अमेज में मिलेगा बेहतरीन डिजाइन

New Honda Amaze 2025 All Details : होंडा अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। नए टीजर में नई होंडा अमेज की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में इस गाड़ी का लुक होंडा सिटी की तरह नजर आ रहा है। इस गाड़ी का फ्रंट एंड एक बोर्ड की तरह है, जिस पर हेडलाइट्स के साथ कनेक्ट करती हुईं बड़ी क्रोम स्ट्रिप लगी है। इसके बंपर डिजाइन में अलग-अलग कट्स भी लगाए गए हैं। इसके केवल फ्रंट डिजाइन की बात की जाए तो ये कार होंडा एलिवेट की तरह लगती है।

इस नई गाड़ी का पीछे का रियर डिजाइन होंडा सिटी की तरह है। इस गाड़ी में बंपर डिजाइन के साथ चौड़ी टेललैम्प्स लगाई गई हैं। होंडा के इस नए मॉडल को थाइलैंड में होंडा R&D एशिया पैसेफिक सेंटर में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें : Government Jobs Recruitment: सफाई कर्मियों को मिलेगा नए साल का तोहफा, 185 नगरीय निकायों में होगी कुल 23,820 लोगों की नियुक्ति 

ऐसा रहेगा नई Honda Amaze का इंटीरियर

New Honda Amaze 2025 All Details : होंडा सिटी की तरह अमेज में भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है। वहीं ये कार नए डैशबोर्ड पैटर्न के साथ आ सकती है। होंडा अमेज के इंटीरियर की तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि कार में टचस्क्रीन की जगह को बदला गया है। इसके साथ ही ये कार एक अलग डिजाइन के स्टीयरिंग व्हील के साथ आ सकती है। इस गाड़ी में स्टोरेज स्पेस भी काफी बेहतर नजर आ रहा है।

कितनी होगी होंडा अमेज की पावर

New Honda Amaze 2025 All Details : नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है। इस इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन मिल सकता है। वहीं स्टैंडर्ड मॉडल मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आ सकता है। नए इंजन के साथ ये कार पहले से भी बेहतर माइलेज दे सकती है। नई होंडा अमेज भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही नई मारुति डिजायर को कड़ी टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें : Kia Syros Launching Date: बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है किआ, इस दिन लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट एसयूवी Syros, पूरी डिटेल्स जानें यहां 

नई होंडा अमेज के सेफ्टी फीचर्स और पावरट्रेन

New Honda Amaze 2025 All Details : नई होंडा अमेज में सुरक्षा सुविधाओं में मानक के रूप में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट और सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्जन में लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सुविधाएँ मिलने की संभावना है।

इसमें वही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो लगभग 90 bhp और 110 nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। हालाँकि, कीमत की घोषणा 4 दिसंबर को आधिकारिक लॉन्च के बाद की जाएगी। नई अमेज मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर के साथ प्रतिस्पर्धा करना जारी रखेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp