नई दिल्ली : Maruti Dzire Facelift 2024 : मारुती सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान Maruti Dzire का फेसलिफ्ट वर्जन दिवाली के बाद बाजार ने लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कार की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। 11 नवंबर को डिजायर के चौथे संस्करण से पर्दा उठेगा। कंपनी लंबे समय के बाद डिजायर के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लेकर आ रही है। ये 4th Generation होगी और इसमें काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस कार में कुछ-कुछ फीचर्स नई स्विफ्ट के भी हो सकते हैं। इस खबर में हम बता रहे हैं कि आने वाली डिजायर में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है।
Maruti Dzire Facelift 2024 : लीक हुई इमेज की झलक से पता चलता है कि इस प्रीमियम सेडान में ग्राहकों को रीडिफाइन हेडलैम्प और टेललैम्प का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है जिसे लेकर ग्राहकों का एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गया है।
लीक के अनुसार, 2024-2025 डिजायर अंदर से कुछ बड़े अपडेट्स के साथ बाजार में आएगी। लीक के अनुसार, कार को डुअल-टोन केबिन के साथ देखा गया है, जो डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड ट्रिम से लैस है। तस्वीरों में मल्टी-फंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाया गया है। एसी के स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि डिजाइन को पहले की तरह ही रखा गया है। हालांकि, कंट्रोल सेक्शन को थोड़ा अपडेट दिया गया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल कहीं ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी लुक ऑफर करता दिखाई दे रहा है।
Maruti Dzire Facelift 2024 : जब सेंटर कंसोल की बात आती है, तो इसमें एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसके एंड्रॉइड, ऐप्पल और ऑटो कार प्ले सहित सभी वायरलेस कार कनेक्ट तकनीक द्वारा सपोर्टेड होने की उम्मीद है।
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 2024 Dzire टॉप-एंड ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे कुछ ट्रेंडिंग फीचर्स मिल सकते हैं। ध्यान देने के लिए, यह सिर्फ अटकलें हैं, ब्रांड की तरफ से इन जानकारियों की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राहकों को इस नई कार में 1.2-लीटर जेड-सीरीज़ नया 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो अधिकतम 80 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा। यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी-फिटेड सीएनजी विकल्प भी पेश करेगी।
🚨 New generation Maruti Dzire spotted reaching dealerships undisguised!
Launch scheduled for 11th November
To be available with the new 1.2-litre Z-Series 3-cyl petrol engine
New features on offer including sunroof for the range topping trims
📸 – carlord_767 on Instagram pic.twitter.com/1ww4U0G2II
— MotorBeam (@MotorBeam) October 29, 2024
2025 Maruti Dzire leaked ahead of 11th November debut
I believe it’s the best looking Maruti in their current lineup
Yes, the design is inspired from some four ringed luxury cars but look at this Maruti! Quite a bold design with sub-4 metre restriction
📸 – carlord_767 on… pic.twitter.com/HsvRyvtXsi
— AARIZ RIZVI (@AarizRizvi) October 29, 2024
Follow us on your favorite platform: