नई दिल्ली : Tata Altroz Sunroof : वो जमाना अब गया जब सनरूफ को खास फीचर माना जाता था और यह लग्जरी कारों तक ही सीमित था। अब मास-सेगमेंट कारों के बीच भी यह काफी लोकप्रिय फीचर है। Tata Motors उन कार निर्माताओं में से एक है, जो इस दौड़ में भी सबसे आगे है। कार निर्माता ने हाल ही में अपने अल्ट्रोज़ हैचबैक मॉडल लाइनअप में सनरूफ देने की शुरूआत कर दी है, जिससे यह भारत की सबसे सस्ती सनरूफ ऑफर करने वाली कार बन गई है। Tata Altroz के सनरूफ वाले वेरिएंट्स की कीमत 7.90 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है। इसके मिड-स्पेक XM+ ट्रिम से सनरूफ मिलने लगा है। इसके कुल 16 वेरिएंट्स में सनरूफ उपलब्ध है, जिनमें से तीन सीएनजी वेरिएंट हैं।
यह भी पढ़ें : 1 जून को रहेगी सरकारी छुट्टी, इस प्रदेश के सीएम ने की बड़ी घोषणा, ये है वजह
Tata Altroz Sunroof : समान ट्रिम में बिना सनरूफ वाले वेरिएंट की तुलना में अल्ट्रोज़ के सनरूफ से लैस वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये ज्यादा है। इसके मुकाबले वाली मारुति बलेनो में सनरूफ नहीं आता है और Hyundai i20 के एस्टा और एस्टा (ओ) ट्रिम्स में सनरूफ मिलता है, जिनकी कीमत 9.03 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता जल्द ही सिंगल-पैन सनरूफ के साथ Hyundai Exter माइक्रो SUV लाएगी। इसके टॉप ट्रिम्स में सनरूफ मिलेगी। यह Hyundai की सबसे किफायती SUV होगी और साथ ही सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार भी होगी।
Tata Altroz Sunroof : Tata Altroz मॉडल लाइनअप 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ आता है. NA और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंज क्रमशः 86bhp और 110bhp जनरेट करते हैं। वहीं, डीजल इंजन 90bhp जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।
Tata Altroz Sunroof : हाल ही में कार निर्माता ने Tata Altroz रेंज में 6 CNG वेरिएंट जोड़े हैं, जिनकी कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है। इसमें डुअल-सिलेंडर CNG सेटअप के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। CNG मोड पर यह इंजन 77bhp की पीक पावर और 103Nm का टार्क देता है।