इस सस्ती कार ने मचाया भौकाल, एक झटके में बिक गई 30 लाख से ज्यादा गाड़ियां

इस सस्ती कार ने मचाया भौकाल, एक झटके में बिक गई 30 लाख से ज्यादा गाड़ियां: WagonR sold more than 30 lakh vehicles

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 04:45 AM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 04:50 PM IST

नयी दिल्ली : WagonR sold more than 30 lakh vehicles : देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर की बिक्री का आंकड़ा बीते दो दशकों में 30 लाख इकाई के पार निकल चुका है। एमएसआई ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि 30 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा वैगनआर मॉडल की देश में मिली कामयाबी को दर्शाता है।

Read more : हॉस्टल में अचानक लगी भीषण आग, देर रात हुआ भायानक हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

WagonR sold more than 30 lakh vehicles : कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित हैचबैक में से एक के तौर पर वैगनआर की निर्विवाद स्थिति को प्रदर्शित करता है।’’ वर्ष 1999 में पहली बार भारतीय बाजार में पेश की गई वैगनआर ने पांच लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा 2008 में पार किया था। उसके बाद 20 लाख का आंकड़ा 2017 और 25 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा 2021 में पार किया था। श्रीवास्तव ने कहा कि वैगनआर रखने वाले करीब 24 प्रतिशत ग्राहकों ने बाद के वर्षों में इसके नए संस्करण खरीदकर इस मॉडल के प्रति अपना लगाव जाहिर किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें