नई दिल्ली। अगर आप भी कम से कम बजट में एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं देश की टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो लंबी माइलेज के साथ स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स वाली भी हैं।
पढ़ें- मतदान के दिन सरकारी अवकाश घोषित, 15 निकायों में होने हैं चुनाव.. सरकार ने जारी किए आदेश
Maruti Alto 800: मारुति ऑल्टो अपनी कंपन की सबसे ज्यादा सफल कार है जो बहुत कम बजट में लंबी माइलेज के लिए पसंद की जाती है, कंपनी ने इसके आठ वेरिएंट मार्कट में उतारे हैं।
पढ़ें- अब शहीद विनोद चौबे के नाम पर दी जाएगी पुलिसकर्मियों के बच्चों को DGP मेरिट स्कॉलरशिप
मारुति ऑल्टो के इंजन की बात करें तो इसमें दिया गया है 796 सीसी का इंजन जो 0.8 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है यह इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 4.82 लाख रुपये तक हो जाती है।
पढ़ें- रेडी टू ईट मामले में बड़ी राहत, 1 फरवरी तक स्व सहायता समूहों का काम नहीं होगा प्रभावित
Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया है, कंपनी ने इस कार को सात वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
पढ़ें- छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, सभी छात्रों का कराया जा रहा टेस्ट.. अगले आदेश तक स्कूल बंद के आदेश
इस कार में दिया गया है 998 सीसी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
पढ़ें- ‘ओमिक्रॉन’ को शिकस्त देने वाला डॉक्टर दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित
मारुति सेलेरियो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, मारुति सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 6.94 लाख रुपये तक हो जाती है।
Tata Tiago: टाटा टियागो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की गिनती में आती है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इस कार में टाटा ने 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प।
पढ़ें- फिल्म ’83’ में GOELD FROZEN FOODS पार्टनर, 24 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
टाटा टियागो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है टियागो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये हो जो टॉप मॉडल में जाने पर 7.07 लाख रुपये तक हो जाती है।