नई दिल्ली। Nissan Electric Car Features : भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हर कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में ला रही है और इन करो की रेंज भी बहुत ज्यादा दे रहे है तो उसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भी बढ़ गई है और इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलते है और जो Nissan Ariya Ev कार में 513Km की रेंज देखने को मिल जाति है।
Nissan Electric Car Features : Nissan Ariya Ev कार के बैटरी की बताए तो इस कार में बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसमे आपको डुअल बैटरी बैकअप मिलते है जो की 63kwh के 513km की रेंज देने में सक्षम रहती हैं और 87kwh की बैटरी बैकअप के साथ आती है जो की 530km की रेंज देखने को मिल जाति है।
Nissan Ariya Ev कार के मोटर की बताए तो इस कार में सिंगल मोटर मिलती है जो की रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है और ट्विन मोटर 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है जो की 217Bhp की पावर जनरेट करती है और ट्विन मोटर 242Bhp की पावर के साथ आती है।
Nissan Ariya Ev कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डुअल स्क्रीन सेटअप आता है जो की 12.3 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले , डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, चार्जिंग सपोर्ट, इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर , रेयर एसी वेंट्स , रिवर्स पार्किंग कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग सपोर्ट, पावर विंडो, एडजस्ट सीट, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हैडलैंप, Nissan Ariya Ev कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ebd सिस्टम, एबीएस सिस्टम, चाइल्ड लॉक सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।