New look of mahindra new electric car

हलचल मचाने को तैयार है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी जबरदस्त रेंज, कीमत सिर्फ…

New look of mahindra new electric car कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल्स को दो सब-ब्रांड्स XUV और BE के तहत पेश किया।

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 08:37 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 8:37 pm IST

New look of mahindra new electric car : नई दिल्ली। भारतीय ऑटो कंपनी महिंद्रा ने पिछले साल 15 अगस्त को कई इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाया था। कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल्स को दो सब-ब्रांड्स XUV और BE के तहत पेश किया। आने वाले वर्षों में XUV उप-ब्रांड से XUV.e8 और XUV.e9 को देखा जाएगा, जबकि BE.05, BE.07 और BE.09 को BE के तहत लॉन्च किया जाएगा।

Read more: शिव कृपा दिलाने वाला आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महाउपाय 

महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ दस्तक देंगी। कंपनी के सीईओ राजेश जेजुरिकर ने BE.05 के इंटीरियर की तस्वीर भी शेयर की है। हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान ये तस्वीर खींची गई है। चेन्नई में महिंद्रा की लीडरशिप टीम ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को ड्राइव करके देखा।

रेंज

महिंद्रा बोर्न-इलेक्ट्रिक SUVs को INGLO प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा। इसमें 60kWh से 80kWh तक का बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा अपकमिंग कार फुल चार्ज होने पर लगभग 450km की दूरी तय करेंगी।

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा बीई.05 का डिजाइन 21वीं सदी से फ्यूचर की ओर ले जाता है। शानदार लुक के साथ ये कार रोड पर हर किसी का ध्यान खींच सकती है। इसके फ्रंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें C शेप की LED DRLs हैं। नई कार के बॉडी पैनलिंग में अग्रेसिव कट और क्रीज नजर आते हैं।

Read more: IND vs AUS WTC Final 2023: ‘तुम लोग बस IPL खेलो’, टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, दिए ऐसे रिएक्शन… 

फीचर्स

New look of mahindra new electric car : इसके इंटीरियर में हॉरिजॉन्टल माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा बीई.05 में 5G नेटवर्क की सपोर्ट भी मिलेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें