नई दिल्ली: Maruti Suzuki Best Mileage Car: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इन दिनों नए फीचर्स और तकनीक की गाड़ियों की होड़ लगी हुई है, लेकिन ग्राहकों को आज के समय में चाहिए तो तगड़ा माइलेज के साथ नए फीचर्स वाली गाड़ी। इसी के चलते पिछले कुछ समय से युवाओं का रूझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा बढ़ा है। लेकिन ज्यादा रनिंग वाले लोग इलेक्ट्रिक कार पर ज्यादा भरोसा नहीं करते, क्योंकि फिलहाल इनकी रेज कम है। ऐसे में देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारुति ने ऐसी कार निकाली है जो तगड़ा माइलेज को देती ही है, साथ ही कीमत भी कम है। तो चलिए जानते हैं कौन सी है वो गाड़ी जो माइलेज का बादशाह है?
Maruti Suzuki Best Mileage Car: दरअसल हम बात कर रहे हैं मारुति की ऑल्टो की, जो एक किलो में 31 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाता का दावा खुद कंपनी ने किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी की अल्टो अब पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ आ रही है। इस कार में दमदार इंजन लगाया गया है, जो पेट्रोल में 22 और सीएनजी में 31 किलोमीटर का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी की ऑल्टो की पेट्रोल एडिशन की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.54 लाख रुपए है, जबकि सीएनजी के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत 5.13 लाख रुपए है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने अबतक 42 लाख से भी ज्यादा ऑल्टो कार की बिक्री की है। कार में 796cc, 3 सिलिंडर F8D इंजन लगा है जो पेट्रोल पर 35.3 kW @ 6000 rpm और सीएनजी पर 30.1 kW @ 6000 rpm का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। साथ ही यह सीएनजी पर 60 Nm @ 3500 rpm का टॉर्क देता है। LXI (O) ट्रिम सीएनजी में आती है।
Read More: Ayodhya by Flight: फ्लाइट से रामलला के दर्शन कराएगी प्रदेश सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ .