Mahindra Thar 5 Door Leaked: बेहद कम कीमत पर लॉन्च होगी नई महिंद्रा थार, पहली तस्वीर के साथ Mahindra Thar 5 door Launch date भी कन्फर्म!

mahindra thar 5 door leaked ahead of launch: बेहद कम कीमत पर लॉन्च होगी नई महिंद्रा थार, पहली तस्वीर के साथ Mahindra Thar 5 door Launch date भी कन्फर्म!

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 04:33 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 04:33 PM IST

नई दिल्ली: mahindra thar 5 door leaked ahead of launch भारतीय युवाओं में इन दिनों महिंद्रा थार को जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। हुंडई की ​क्रेटा के बाद थार युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है। वहीं, महिंद्रा थार अब अपने एक नए अवतार के साथ मार्केट में आने की तैयारी में है। जी हां Mahindra Thar 5 Door जल्द ही मार्केट में धूम मचाने आ रही है। Mahindra Thar 5 Door का पहला लूक भी सामने आ चुका है और ये कहा जा रहा है कि आगामी 15 अगस्त को इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। लेकिन लॉन्च से ठीक पहले ही इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीरें लीक हो गई हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

Read More: शादी से पहले कुवांरी कन्या ने ब्लाउज उतारकर ली सेल्फी, सिर्फ ब्रा में युवती का वीडियो देख लड़के हो गए दीवाने

mahindra thar 5 door leaked ahead of launch नई 5-डोर थार का केवल सामने का हिस्सा सामने आया है, जिसमें नई ग्रिल देखने को मिलती है। सामने का हिस्सा मौजूदा 3 डोर से काफी अलग है। लेकिन गोलाकार हेडलैम्प्स ठीक वैसे ही जैसे मौजूदा मॉडल में देखने को मिलते हैं। यहां सी-आकार के डीआरएल के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप मिलता है। नई थार 5 डोर के डैशबर्ड की भी तस्वीर सामने आई है। यह प्रीमियम नज़र आ रही है। केबिन पूरी तरह से ब्लैक ह। इसका डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा मौजूदा मॉडल का है। फीचर्स की बात करें तो नई महिंद्रा थार 5 डोर में सिंगल-पैन सनरूफ और रिमूवेबल पैनल के साथ हार्ड टॉप वैरिएंट मिल सकता है। Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड है नई थार, जिसकी वजह से यह काफी मजबूत है।

Read More: Swami Avimukteshwarananda: दिल्‍ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर पर बवाल, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने नाराजगी जताते हुए कही ये बात

नई थार 5 -डोर को तीन इंजन ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है साथ ही यह 1.5-लीटर डीजल इंजन में भी आएगी जो इसे 117hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देगा। यही इंजन इस समय मौजूदा थार को भी पावर देता है। लेकिन नए मॉडल में इसे Tune किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। 5 डोर मॉडल में भी 2WD और 4WD ऑप्शन दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए आगामी थार में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल अस्सिट, हिल होल्ड, EPS, डिस्क ब्रेक्स के साथ एडवांस्ड ADAS (Advanced driver-assistance systems) टेक्नोलॉजी को भी शामिल करेगी। 5 डोर मॉडल में भी 2WD और 4WD ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

Read More: Nita Ambani Video : ‘कोई भूल-चूक हो गई हो तो माफ कर दीजिएगा’, नीता अंबानी ने क्यों और किसे कही ये बात जानें यहां

महिंद्रा थार 5 डोर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। आपको बता दें कि साल 2020 में कंपनी ने 15 अगस्त को ही 3-दरवाजे वाली थार को लॉन्च किया था ऐसे में ऐसी उम्मीद लगाईं जा रही है कि 5 दरवाजों वाली थार को भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा थार आर्मडा सीधे तौर पर फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगी। सोर्स के मुताबिक इसकी कीमत 18 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

Read More: Couple Sex Video : दरवाजा बंद कर पति-पत्नी बना रहे थे शारीरिक संबंध, लड़कों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, खबर लगते ही दंपति के उड़े होश

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो