Mahindra Bolero Neo on Road Price: Mahindra ने लॉन्च किया Bolero Neo+ का एक और औतार, कीमत महज 12 लाख रुपए, दमदार इंजन के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स

Mahindra Bolero Neo on Road Price: Mahindra ने लॉन्च किया Bolero Neo+ का एक और औतार, कीमत महज 12 लाख रुपए, दमदार इंजन के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 02:29 PM IST

नई दिल्ली: Mahindra Bolero Neo on Road Price अपने बेहतरीन एसयूवी कारों के चलते ऑटोमोबाइल मार्केट में एकक्षत्र राज करने वाली कंपनी महिंद्रा ने एक और एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस एसयूवी को गांव और शहर दोनों क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है। जी हां महिंद्रा ने इसे 9 सीटर क्षमता के साथ लॉन्च किया है। तो चलिए जानते हैं Bolero Neo+ 9 seater SUV में क्या खास है?

Read More: Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi ने लाल साड़ी में फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, सेक्सी वीडियो देख मदहोश हो जाएंगे आप

Mahindra Bolero Neo on Road Price महिंद्रा की ओर से Bolero Neo+ के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को नौ सीटों (9 seater SUV) के विकल्‍प के साथ लाया गया है। इस एसयूवी में नौ सीटों के विकल्‍प के साथ ही दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी में फ्रंट में दो, मिडल में तीन और रियर में चार लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके साथ ही सामान रखने के लिए र्प्‍याप्‍त जगह मिलती है।

Read More: Salman Khan Latest News: इन दो लोगों ने सलमान खान के घर पर चलाई थी गोली.. गुजरात से पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिंद्रा की नई Bolero Neo+ SUV में प्रीमियम इटालियन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक, 22.8 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्‍स कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्‍ट ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक,एक्‍स शेप बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम इंसर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Read More: UPSC CSE Result: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किये 2023 के अंतिम परिणाम.. यहां एक Click कर देखें अपने नतीजें..

कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया है। जिसके साथ माइक्रो हाइब्रिड तकनीक को दिया गया है। इस तकनीक के कारण एसयूवी का माइलेज (Bolero Neo Plus Milage) काफी बेहतर हो जाता है। इस इंजन के साथ एसयूवी में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स और रियर व्‍हील ड्राइव को दिया गया है। महिंद्रा Bolero Neo+ 9 सीटों वाली इस एसयूवी (Mahindra 9 seater SUV) को दो वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसके पी4 (P4) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसके पी10 (P10) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है।

Read More: Water Crisis in Panna : पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे लोग! एक-एक बूंद के लिए भटक रहे ग्रामीण, सिर्फ जुबानी रह गए सरकारी वादे

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp