Maruti Suzuki Discount Offers On Cars: नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी वैगनआर , मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसे कई गाड़ियां में शानदार ऑफर दे रही है।
पढ़ें- धुल ICC अंडर-19 ‘मोस्ट वैल्यूएबल टीम’ के कप्तान चुने गए
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर इस महीने 27,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। हालांकि, इसके बेस एलएक्सआई ट्रिम में 17,000 रुपये तक के लाभ हैं। वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर पर भी इस महीने अधिकतम 27,000 रुपये तक के लाभ मिल सकते हैं।
पढ़ें- धर्मशाला की यात्रा और पिता के ‘छात्र’ युवराज के प्रभाव से क्रिकेटर बने राज बावा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के मौजूदा मॉडल को इस महीने 22,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, आपको बता दें कि कंपनी इसके नए मॉडल को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।
मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो पर 36-36 हजार रुपये के लाभ ऑपर किए जा रहे हैं। हालांकि, दोनों ही कारों के CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर्स नहीं हैं। अगर आप इनके CNG वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको बिना ऑफर्स के खरीदने होंगे। बाकी वेरिएंट पर मिलने वाले ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
पढ़ें- करोड़ों राशन कार्ड धारकों को मिलेगी बड़ी राहत.. ये सरकार देने वाली है खास सुविधा
मारुति सुजुकी वैगन-आर के 1।2-लीटर वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं जबकि 1।0-लीटर वेरिएंट 26,000 रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं। CNG वर्जन पर कोई ऑफर नहीं है। वहीं, हाल में लॉन्च हुई सेलेरियो के भी कुछ वेरिएंट पर 16,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।