Hyundai Alcazar launched in India

Hyundai Alcazar launched in India: भारत में लॉन्च हुआ हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और दमदार फीचर्स

Hyundai Alcazar launched in India, Hyundai Alcazar prices, Hyundai Alcazar Features, Hyundai Alcazar Colours and Specifications

Edited By :  
Modified Date: September 9, 2024 / 02:55 PM IST
,
Published Date: September 9, 2024 2:54 pm IST

Hyundai Alcazar launched in India: हुंडई अल्काजार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हुंडई इंडिया ने अल्काजार (Hyundai Alcazar) के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कार की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी थी. अल्काजार फेसलिफ्ट की बुकिंग 25 हजार रुपये की टोकन राशि जमा कर की जा सकती है। वहीं, कहा जा रहा है कि ब्रैंड की इस नई एसयूवी का मुकाबला किआ की कारेन्स, महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों से होने वाला है।

Read More: iPhone 15 price in India: iPhone 16 के लॉन्चिंग से पहले बड़ा धमाका.. सस्ते हुए आईफोन 15 के दाम! खरीदने के लिए मची लूट 

Hyundai Alcazar Price

हुंडई अल्काजार के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जबकि इसके डीजल वर्जन 15.99 लाख रुपए की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत में मिलेगी।

Read More: Jobs For 12th Pass: Amazon में वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के पद पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई 

Hyundai Alcazar Design

बाहर की तरफ अल्काजार फेसलिफ्ट को नए ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स और कूल फ्रंट बंपर के साथ उपलब्ध कराया गया है। वहीं, इसके साइड प्रोफाइल में नए अलॉय वील्स देखने को मिल जाएंगे। जबकि पीछे की तरफ LED टेललाइट्स और स्टाइलिश टेलगेट मौजूद है। इस कार में आपको एटलस वाइट, एबिस ब्लैक, ब्लैक पर्ल, रेंजर खाकी, फायरी रेड, रोबस्ट एमरॉल्ड पर्ल, स्टारी नाइट, टाइटन-ग्रे मैट और एबिस ब्लैक रूफ़ के साथ एटलस वाइट जैसे कई रंग विकल्प में मिल जाएंगे।

Read More: Bhoot Bangla Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट, नई फिल्म का किया ऐलान, 14 साल बाद इस डॉयरेक्टर के साथ करेंगे काम  

Hyundai Alcazar Features

इंटीरियर के लिहाज से नई अल्काजार फेसलिफ्ट को बड़े साइज के ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले,पैनारॉमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड रियर सीट्स, ड्युअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, जैसे एडवांस फीचर्स से लैस रखा गया है। इसके अलावा नई अल्काजार में लेवल 2 एडास, छह एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएसपी, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, टीपीएमएस, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जो सेफ्टी  के नजरिए से बेहद काम के फीचर्स हैं।

Read More: 786 Note Price in India: 786 सीरीज वाले नोट के बदले मिल रहा 12 लाख 80000 रुपए, ईद-ए-मिलाद से पहले लग रही ऊंची बोली, ये है सौदागर का नंबर

Hyundai Alcazar Powertrain

हुंडई ने इस कार को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल जीडीआई इंजन के साथ पेश किया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल व 7-स्पीड डीसीटी ट्रैंस्मिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसे 1.5-लीटर U2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प के साथ भी उपलब्ध कराया गया है, जो आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन विकल्प के साथ मिल जाएगा। ब्रैंड का दावा है कि पेट्रोल एमटी 17.5kmpl, और पेट्रोल एटी मॉडल 18kmpl का माइलेज देगा। जबकि डीजल एमटी 20.4kmpl व डीज़ल एटी 18.1kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp