Hyundai Alcazar launched in India: हुंडई अल्काजार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हुंडई इंडिया ने अल्काजार (Hyundai Alcazar) के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कार की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी थी. अल्काजार फेसलिफ्ट की बुकिंग 25 हजार रुपये की टोकन राशि जमा कर की जा सकती है। वहीं, कहा जा रहा है कि ब्रैंड की इस नई एसयूवी का मुकाबला किआ की कारेन्स, महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों से होने वाला है।
हुंडई अल्काजार के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जबकि इसके डीजल वर्जन 15.99 लाख रुपए की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत में मिलेगी।
बाहर की तरफ अल्काजार फेसलिफ्ट को नए ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स और कूल फ्रंट बंपर के साथ उपलब्ध कराया गया है। वहीं, इसके साइड प्रोफाइल में नए अलॉय वील्स देखने को मिल जाएंगे। जबकि पीछे की तरफ LED टेललाइट्स और स्टाइलिश टेलगेट मौजूद है। इस कार में आपको एटलस वाइट, एबिस ब्लैक, ब्लैक पर्ल, रेंजर खाकी, फायरी रेड, रोबस्ट एमरॉल्ड पर्ल, स्टारी नाइट, टाइटन-ग्रे मैट और एबिस ब्लैक रूफ़ के साथ एटलस वाइट जैसे कई रंग विकल्प में मिल जाएंगे।
इंटीरियर के लिहाज से नई अल्काजार फेसलिफ्ट को बड़े साइज के ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले,पैनारॉमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड रियर सीट्स, ड्युअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, जैसे एडवांस फीचर्स से लैस रखा गया है। इसके अलावा नई अल्काजार में लेवल 2 एडास, छह एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएसपी, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, टीपीएमएस, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जो सेफ्टी के नजरिए से बेहद काम के फीचर्स हैं।
हुंडई ने इस कार को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल जीडीआई इंजन के साथ पेश किया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल व 7-स्पीड डीसीटी ट्रैंस्मिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसे 1.5-लीटर U2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प के साथ भी उपलब्ध कराया गया है, जो आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन विकल्प के साथ मिल जाएगा। ब्रैंड का दावा है कि पेट्रोल एमटी 17.5kmpl, और पेट्रोल एटी मॉडल 18kmpl का माइलेज देगा। जबकि डीजल एमटी 20.4kmpl व डीज़ल एटी 18.1kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Kia Syros Launch In India : Kia ने किया बड़ा…
2 days ago