अचानक बढ़ी इस लक्जरी कार की डिमांड, तीन महीनों में ही बेच दिए 4 हजार से ज्यादा कारें

अचानक बढ़ी इस लक्जरी कार की डिमांड, तीन महीनों में ही बेच दिए 4 हजार से ज्यादा कारें

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 05:40 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 05:41 PM IST

नयी दिल्ली : Mercedes Benz in India : जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में इस वर्ष यानी 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,697 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। इस दौरान कंपनी के एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के वाहनों की अच्छी मांग देखने को मिली है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 4,022 वाहन बेचे थे।

Read More : School Holiday: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी.. इतने दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, जारी हुआ आदेश

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपना हाइब्रिड एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस मॉडल पेश किया है। इस मॉडल की दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 3.3 करोड़ रुपये है। इस मॉडल को महंगे वाहनों की बिक्री में तेजी लाने की रणनीति के तहत पेश किया गया है। कंपनी की वित्त वर्ष 2022-23 में बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 16,497 इकाई रही। यह कंपनी का सबसे ऊंचा बिक्री का आंकड़ा है। वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 12,071 इकाई का रहा था।

Read More : MP Board 10th-12th Result 2023: कब और कहां जारी होंगे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, यहां मिलेगा अपडेट

Mercedes Benz in India : मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘तिमाही और वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड बिक्री के साथ हमारे विकास की कहानी जारी है। हमें उम्मीद है कि 2023 में भी हमारी बिक्री में दो अंक में बढ़ोतरी होगी।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें