तीन महीने में इस कार ने की डबल कमाई, खासियत जानकर आपका भी मन करेगा...

तीन महीने में इस कार ने की डबल कमाई, खासियत जानकर आपका भी मन करेगा, यार…. बस ये मिल जाए

तीन महीने में इस कार ने की डबल कमाई, खासियत जानकर आपका भी मन करेगा, यार.... बस ये मिल जाए

Edited By :   Modified Date:  April 19, 2023 / 07:47 PM IST, Published Date : April 19, 2023/7:42 pm IST

नयी दिल्ली : Audi cars in india : लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया की बिक्री चालू कैलेंडर साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1,950 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 862 वाहन बेचे थे।

Read More : Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, जाने आज Gold-Silver का भाव

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने बयान में कहा, ‘‘हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में इस समय 16 मॉडल हैं। इनमें सबसे मजबूत एसयूवी पोर्टफोलियो है जिसका कंपनी की कुल बिक्री में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।’’

Read More : यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने अचानक रद्द की ये ट्रेनें, इन गाड़ियों के रुट में किया बदलाव, सामने आई ये बड़ी वजह

Audi cars in india : उन्होंने कहा कि हाल में उतारी गई क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक की देशभर से काफी मांग आ रही है। ऑडी भारतीय बाजार में ए4, ए6, ए8 एल, क्यू3, क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस5 स्पोर्टबैक, आरएस क्यू8, ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी मॉडल बेचती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें