New Maruti Suzuki Dzire: 24 सालों से लाखों लोगों की एक ही पसंद! नए अवतार में फिर आ रही है ये सस्ती कार…

New Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी हर साल की तरह इस बार भी लोगों की पहली पसंद रही है। इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 01:28 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 01:28 PM IST

New Maruti Suzuki Dzire: नई दिल्ली। मारुति सुजुकी हर साल की तरह इस बार भी लोगों की पहली पसंद रही है। इसी को देखते हुए अपनी पॉपुलर कारों की जरूरतों के अनुसार अपडेट करती रहती है और अगले साल, यानी 2024 में टॉप सेलिंग स्विफ्ट और डिजायर की बारी है। इन दोनों कारों को काफी सारे कॉस्मैटिक के साथ ही कुछ मैकेनिकल बदलवाओं के साथ पेश करने की जबरदस्त तैयारी हो गई है। ऐसे में अगला साल मारुति कार लवर्स के लिए काफी खास रहने वाला है। इसके साथ ही एक और बड़ी खुशखबरी ये भी है कि साल 2024 में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हो सकती है।

Read more:CG Governor Full Speech: भूपेश बघेल ने कहा ‘राज्यपाल का भाषण नीरस और सरकार दिशाहीन’.. बजट पर भी साधा निशाना..

30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री

मारुति सुजुकी हमेशा से अपनी किफायती कारों के लिए मशहूर रही है और अगले साल कंपनी बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में भी है। कंपनी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX के अलावा नेक्स्ट जेनरेशन Swift और Dzire को लॉन्च करने जा रही है। अब खबर है कि कंपनी Wagon R के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है। Maruti Wagon R कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है और पिछले 24 सालों से इसे एक आइडियल सिटी फैमिली कार के तौर पर पसंद किया जाता रहा है। अब तक इसके 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

हाल ही में Wagon R के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसके बाद इस कार के लॉन्च को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने Wagon R के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट से भी पर्दा उठाया था, जो कि फ्लेक्स फ्यूल इंजन से लैस होगा और उसे भी कंपनी जल्द ही बाजार में उतारेगी। बहरहाल, टेस्टिंग मॉडल पर गौर करें तो पता चलता है कि, इसमें नए डिज़ाइन का रियर बम्पर होरिजॉन्टल प्लास्टिक क्लैडिंग लगाई गई है जबकि दोनों तरफ रिफ्लेक्टर को वर्टिकली लगाया गया है।

पड़ोसी देशों में भी होता है निर्यात

टेल लैंप हाउसिंग को कंपनी ने थोड़ा मॉडिफाई किया है, इसे ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है, लेकिन ये काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान प्रतीत होता है। हालांकि अभी इसके बारे में बहुत जानकारियां सामने नहीं आ सकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में कुछ विजुअल बदलाव कर बाजार में उतार सकती है। इसका मौजूदा मॉडल दो पेट्रोल इंजन (1 लीटर और 1.2 लीटर) के साथ आता है, इसके अलावा ये कार CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। इस कार की कीमत 5.51 लाख से 6.42 लाख रुपये के बीच है।

Read more: Korba News: सड़क निर्माण कार्य के दौरान जमीन के नीचे से मिला कंकाल, महंत समाज के लोगों ने जताई नाराजगी, ये है पूरा मामला

New Maruti Suzuki Dzire: कंपनी का दावा है कि, मौजूदा Maruti Wagon R का पेट्रोल वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 34 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है। मारुति सुजुकी ने 18 दिसंबर 1999 को वैगनआर के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। उस वक्त बाजार में मारुति ऑल्टो नहीं आई थी। भारत में निर्मित वैगन आर से “मारुति” मॉनिकर को हटाकर बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका सहित कई पड़ोसी देशों में भी निर्यात किया जाता है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp