Buying an electric scooter has become expensive, the company has

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाए दाम…

Buying an electric scooter has become expensive, the company has increased the price : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला ने अपने स्कूटर की कीमत को बढ़ाने का एलान कर दिया है। अब 1 लाख 30 हजार रुपए में बिकने वाली ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: May 21, 2022 9:48 pm IST

नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला ने अपने स्कूटर की कीमत को बढ़ाने का एलान कर दिया है। अब 1 लाख 30 हजार रुपए में बिकने वाली ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो गई है। कंपनी इसकी कीमत में 10 हजार रुपए का इजाफा किया है।

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा : 50 महिलाएं बना रहीं 11 किमी लंबी चुनरी, टूटेगा मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड…

बता दे कि इसे साल 2021 में एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। पहली बार किसी ओला S1 प्रो की कीमत बढ़ाई जा रही है। ओला स्कूटर ने अपनी थर्ड परचेज विंडो ओपन की है, जिससे S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत का पता चला है। कंपनी पहले से ही देश के 5 शहरों में टेस्ट राइड कैंप चला रही है।

यह भी पढ़ें:  कटौती का ‘करंट’…बिजली पर बवाल…अभी भी बिजली और कोयला संकट की स्थिति बरकरार या विपक्ष की कोरी सियासत?

इसे 2021 में 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। यह पहली बार होगा जब ओला S1 प्रो की कीमत बढ़ाई जा रही है। ओला स्कूटर ने अपनी थर्ड परचेज विंडो ओपन की है, जिससे S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत का पता चला है। कंपनी पहले से ही देश के 5 शहरों में टेस्ट राइड कैंप चला रही है।

यह भी पढ़ें:  कार्तिक आर्यन ने कंगना को चटाई धूल, पहले दिन ‘भूल भुलैया 2’ ने की ‘धाकड़’ कमाई… 

ओला का S1 प्रो स्कूटर ARAI के मुताबिक 185km की रेंज का दावा करती है, जबकि इसमें 131km की ही रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 115 kmph है। साथ ही यह इसके फीचर की बात करें तो इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन, एक डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट पुश स्टार्ट/ स्टॉप बटन, 36 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी और एंटी थेफ्ट आलर्म सिस्टम मिलता है।

यह भी पढ़ें:  नर्मदा लिंक परियोजना पर लगा ग्रहण, इस राज्य की सरकार ने किया रद्द करने का फैसला, आदिवासी समुदाय लंबे समय से कर रहे थे विरोध… 

 
Flowers