नई दिल्ली : Maruti Dzire 2024 vs Honda Amaze: मारुती सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई डिजायर को नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। मारुती डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 79 हजार रुपए रखी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो यह 10 लाख 14 हजार रुपये तक जाती है। आप मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 4 वेरिएंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
मारुति डिजायर नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है। इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार की शेप पहले से ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर है। 9-इंच का टचस्क्रीन अब बड़ा है और स्टीयरिंग को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हालांकि डायल्स स्विफ्ट की तरह हैं लेकिन डिजिटल न होने के बावजूद भी ये क्लियर हैं। डैशबोर्ड डिजाइन में क्लीन और सिंपल है. इसके साथ ही स्टोरेज भी काफी अच्छा है।
यह भी पढ़ें : निकाह! वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, वायरल होते ही मचा बवाल
Maruti Dzire 2024 vs Honda Amaze: नई मारुति डिजायर की सबसे इम्प्रेसिव चीज यही है कि इस बार डिजायर में सनरूफ फीचर और एचडी डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। 360 डिग्री कैमरा फीचर बड़ी सेडान में नहीं पाया जाता है। इसके साथ ही कार में क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. स्पेस की बात की जाए तो यह पहले की ही तरह है लेकिन ज्यादा पुरानी डिजायर से ज्यादा आरामदायक सीट्स हैं।
Maruti Dzire 2024 vs Honda Amaze: होंडा अमेज की बात की जाए तो यह कार अभी तक लॉन्च नहीं की गई है, हालांकि इसका टीजर सामने आ चुका है। होंडा अमेज के टीजर से पता चलता है कि नई अमेज ADAS के साथ आ सकती है। इसके साथ बी डिजायर में कई सेफ्टी फीचर्स मिलता है। नई होंडा अमेज में फीचर्स और बदला हुआ इंटीरियर मिलने वाला है। यह कार सिटी और एलीवेट से इंस्पायर्ड होगी। अगर आपके पास थोड़ा समय है तो आप होंडा अमेज की लॉन्चिंग का इंतजार कर सकते हैं।