नई दिल्ली : Discount offers On Mahindra SUVs: इस अगस्त महीने में महिंद्रा अपनी XUV400, मराजो, XUV300, बोलेरो और बोलेरो नियो पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इच्छुक ग्राहक इनमें से प्रत्येक मॉडल पर नकद छूट या एक्सेसरीज़ के रूप में ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस महीने XUV400 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने थार 4WD के पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज ऑफर की जा रही हैं। हालांकि, इस पर मिल रहे ऑफर में कोई नकद छूट नहीं है।
महिंद्रा बोलेरो नियो पर ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। ट्रिम के आधार पर 22,000-50,000 रुपये तक के लाभ ऑफर किए जा रहे हैं, जो नकद छूट और एक्सेसरीज़ के रूप में हैं।
Discount offers On Mahindra SUVs: बोलेरो पर 25,000 रुपये से 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर हैं, जिसमें नकद छूट और एक्सेसरीज़ शामिल हैं। ग्राहक को ट्रिम के आधार पर लाभ अलग-अलग मिलेगा।
एक्सयूवी400 कंपनी के पोर्टफोलियो में एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस पर अगस्त महीने में 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस पर फ्लैट नकद छूट दी जा रही है।
महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000-71,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जबकि डीजल वेरिएंट पर 45,000-56,000 रुपये तक के लाभ ही दिए जा रहे हैं।
Discount offers On Mahindra SUVs: मराजो के सभी वेरिएंट पर 73,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 58,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज शामिल हैं।