BMW ने भारत में लॉन्च किया BMW M4 Competition, जानिए कार की कीमत और खासियतें…

BMW ने भारत में लॉन्च किया BMW M4 Competition, जानिए कार की कीमत और खासियतें... BMW launches M4 competition coupe, priced at Rs 1.43 crore

  •  
  • Publish Date - February 10, 2022 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली : लग्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अपनी नयी कार एम4 कॉम्पिटिशन कूपे पेश की है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 1.43 करोड़ रुपये है। बीएमडब्ल्यू के अनुसार, उच्च प्रदर्शन वाली यह स्पोर्ट्स कार बृहस्पतिवार से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा, ‘‘पूरी तरह से नयी बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे अलग-अलग सुविधाओं के साथ एक बिल्कुल नए स्तर पर मजबूत और ‘स्ट्रीट’ अनुभव प्रदान करती है।

Read more : EPFO: नौकरीपेशा वर्ग को म‍िलेगी पहले से ज्‍यादा पेंशन! जानिए कब होगा ऐलान

कंपनी के अनुसार, इस कार में तीन लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 510 हॉर्स पावर की क्षमता पर 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकता है।