नई दिल्ली : BMW 2 Series M Performance Edition : आज के समय में कार हर घर की प्रमुख जरूरतों में से एक है। लोग अपने बजट के हिसाब से गाड़ियां खरीदतें हैं, लकिन कई लोगों को लग्जरी कार का शौक होता है। लोगों को BMW, AUDI जैसी लग्जरी गाड़ियां पसंद होती है, लेकिन ये गाड़ियां कई लोगों के बजट से बाहर होती है। इसी को देखते हुए BMW ने अपनी एक नई कार लॉन्च किया है।
BMW ने भारत में नई BMW 220i एम परफॉर्मेंस एडिशन (केवल पेट्रोल) को 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसे चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में बनाया जा रहा है। यह लिमिटेड एडिशन केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगा। नया मॉडल 220i M स्पोर्ट प्रो ट्रिम से लगभग 50,000 रुपये अधिक महंगा है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज एम परफॉर्मेंस एडिशन ब्लैक सैफायर मेटालिक पेंट में उपलब्ध है। यह लंबे सिल्हूट और फ्रेमलेस डोर्स के साथ लाई गई है। इसमें एम परफॉर्मेंस फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप इंसर्ट और सेरियम ग्रे कलर के ओआरवीएम हैं। एलईडी हेडलाइट्स और फुल-एलईडी टेल-लाइट हैं। टेल-लाइट्स इसके रियर में बीच तक फैली हैं. एम परफॉर्मेंस स्टिकर्स को साइड प्रोफाइल पर लगाया गया है।
BMW 2 Series M Performance Edition : नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ एम परफॉर्मेंस में केबिन के अंदर पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, अलकेन्टारा गियर सेलेक्टर लीवर, एम परफॉर्मेंस डोर पिन और डोर प्रोजेक्टर, इलेक्ट्रिकल मेमोरी फ़ंक्शन के साथ बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट सीट्स, 40/20/40 स्प्लिट रियर सीट और 6 डिममेबल डिज़ाइनों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग मिलता है। इसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू जेस्चर टेक्नोलॉजी, हाईफाई लाउडस्पीकर सिस्टम, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सहित कई फीचर्स हैं।
यह छह एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइज़र और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आती है।
BMW 2 Series M Performance Edition : बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ एम परफॉर्मेंस एडिशन में 2.0L चार-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 1350-4600rpm पर 176bhp और 280Nm जनरेट करता है। यह महज 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. स्टीयरिंग व्हील पर पैडल शिफ्टर्स भी हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत