Bike Safety Tips: आपको भी सता रहा बाइक चोरी होने का डर? आज ही अपनाएं ये टिप्स, चोर के छूट जाएंगे पसीने

Bike Safety Tips: आपको भी सता रहा बाइक चोरी होने का डर? आज ही अपनाएं ये टिप्स, चोर के छूट जाएंगे पसीने bike chori hone se kaise bachaye

  •  
  • Publish Date - February 24, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - February 24, 2024 / 04:35 PM IST

Bike Safety Tips: आजकल हर किसी के पास बाइक है। वहीं, हर साल दोपहिया वाहनों की बिक्री करोड़ों में दर्ज की जाती है। हालांकि बाइक चोरी होने के भी कई मामले सामने आते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी बाइक  को चेरी होने से बचाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स जरूर फॉलो करें…

Read More: iPhone 14 Discount: आईफोन 14 की कीमत में बड़ी कटौती… इस ई-कॉमर्स साइट पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

बाइक पर लगाएं ट्रैकिंग डिवाइस

अपनी बाइक पर जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाएं। ऐसे में अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है तो इसे खोजने में आसानी होगी।

बढ़िया लॉक खरीदें

एक मजबूत और विश्वसनीय मोटरसाइकिल ताला खरीदें। U-शेप वाले ताले और डिस्क लॉक उनकी टिकाऊपन और प्रभावशीलता के कारण लोकप्रिय ऑप्शन हैं। हो सके तो U-लॉक को डिस्क लॉक के साथ मिलाकर लगाएं। सुनिश्चित करें कि ताला कठोर स्टील से बना हो, ताकि उसे काटा या उससे छेड़छाड़ नहीं किया जा सके।

लंबे समय तक बाइक को बिना निगरानी के न छोड़ें

अपनी बाइक को सार्वजनिक जगहों पर लंबे समय तक बिना निगरानी के न छोड़ें। चोर अक्सर लंबे समय तक बिना निगरानी के छोड़ी गई बाइकों को निशाना बनाते हैं।

Read More: IPL 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये तूफानी बल्लेबाज, नहीं खेल पाएगा IPL! 

सुरक्षित पार्किंग चुनें

बाइक को हमेशा सुरक्षित और सहीं पार्किंग पर पार्क करें। कोशिश करें की रोशनी वाले और आबादी वाले इलाकों में आपकी बाइक पार्क हो।

अलार्म सिस्टम 

एक अच्छी क्वालिटी वाला बाइक अलार्म सिस्टम खरीदें। अनधिकृत पहुंच की कोशिश होने पर जोर से सुनाई देने वाले अलार्म ध्यान आकर्षित करते हैं और एक डर पैदा करते हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सेंसर और रिमोट-कंट्रोल फीचर्स वाले मॉडल चुनें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp