वोल्ट्रिक्स मोबिलिटी ने ई-साइकिल ‘ट्रेसर’ उतारी, कीमत 55,999 रुपये

वोल्ट्रिक्स मोबिलिटी ने ई-साइकिल ‘ट्रेसर’ उतारी, सिंगल चार्ज में चलेगी 60-80 KM.. जानिए क्या है इसकी कीमत

वोल्ट्रिक्स मोबिलिटी ने ई-साइकिल ‘ट्रेसर’ उतारी, कीमत 55,999 रुपये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: January 5, 2022 4:48 pm IST

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) चेन्नई स्थित वोल्ट्रिक्स मोबिलिटी ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बाजार में कदम रखा है। कंपनी ने शहरी खंड के लिए रोजाना इस्तेमाल वाली ई-साइकिल ‘ट्रेसर’ पेश की है। इस साइकल की शुरुआती कीमत 55,999 रुपये है।

पढ़ें- कॉन्स्टेबल, एसआई के पदों पर बंपर भर्ती.. 1.42 लाख मिलेगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन

कंपनी अपने अन्य खंडों को पूरा करने के लिए अगले छह माह में दो और उत्पादों को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने 2024 तक चार से पांच प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का भी लक्ष्य रखा है।

पढ़ें- फ्रांस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ‘IHU’..ओमिक्रॉन से ज्यादा है 46 म्यूटेशन.. अमेरिका में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा केस

वोल्ट्रिक्स मोबिलिटी ने बुधवार को बयान में कहा कि ई-साइकिल में 250 वॉट की मोटर के साथ लगाने और हटाने योग्य लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। यह साइकल एक बार चार्ज होने के बाद अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 60 से 80 किलोमीटर तक चल सकती है।

पढ़ें- विराट कोहली का ये बेस्ट फ्रेंड निकला कोरोना पॉजिटिव..अब पूरी टीम का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट

इसके अलावा साइकिल में पारंपरिक पैडल भी दिया गया है। इस साइकिल की बुकिंग 999 रुपये के भुगतान के साथ की जा सकती है। इसकी आपूर्ति इस महीने के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी।

 

 
Flowers