Upcoming Bikes in India: भारत की सड़कों पर धूम मचाने आ रही ये तीन धांसू बाइक, यहां देखें फीचर्स |Upcoming Bikes in India

Upcoming Bikes in India: भारत की सड़कों पर धूम मचाने आ रही ये तीन धांसू बाइक, यहां देखें फीचर्स

Upcoming Bikes in India: भारत की सड़कों पर धूम मचाने आ रही ये तीन धांसू बाइक, यहां देखें फीचर्स 2024 Upcoming Bikes

Edited By :   Modified Date:  June 21, 2024 / 08:10 PM IST, Published Date : June 21, 2024/8:10 pm IST

Upcoming Bikes in India: आजकल ज्यादातर युवा पीढ़ियों में मोटरसाइकिल को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। बाइक आज के समय में न केवल शौक बल्कि उनकी रोजाना की जरूरत भी बन चुकी है। ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में जल्द ही तीन धांसू बाइक लांच होने जा रही है।  इन बाइक्स की लिस्ट में कावासाकी और टीवीएस के मॉडल भी शामिल हैं।

Read more: Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 1 जुलाई से पहले करवा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी मुफ्त राशन की सुविधा 

मार्केट में जल्द लॉन्च होगी ये बाइक

Kawasaki  Z400

कावासाकी  मार्केट में हैवी बाइक्स लाने के लिए जानी जाती है। कावासाकी बाइक की कीमत 1,22,000 रुपए से शुरू होती है। कावासाकी भारत में 29 नए मॉडल ऑफ़र करता है जिनमें सबसे लोकप्रिय बाइक Z900, निन्जा H2R और निन्जा 300 हैं। कावासाकी की आने वाली बाइक में वर्सिस-X 300 शामिल है।सबसे महंगा कावासाकी बाइक निन्जा H2R है, जिसकी क़ीमत 79,90,000 रुपये है। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और बाइक शामिल होने जा रही है।  कावासाकी Z400 इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर महीने में ये आ सकती है। कावासाकी Z400 में 399 cc का इंजन लगा मिल सकता है। ये बाइक 26 kmpl का दमदार माइलेज दे सकती है. साथ ही ये बाइक 112 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकती है।

TVS Zeppelin R

टीवीएस जेपेलिन आर (TVS Zeppelin R) भारतीय बाजार में जून महीने के 29 तारीख को दस्तक दे सकती है।  इस बाइक में 220 cc का इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 44 kmpl का माइलेज देने की संभावना जताई जा रही है। ये बाइक 130 kmph की टॉप-स्पीड देगी।  इस बाइक की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Read more: एक दिन बाद धनवान बनने जा रही ये राशियां, हर कदम पर मिलेगी कामयाबी 

Scout Bobber 60

आने वाले जुलाई महीने में स्काउट बॉबर 60 भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। इसमें 1000 cc, लिक्विड कूल्ड V-ट्विन का इंजन लगा मिलेगा, जिससे 5,000 rpm पर 88 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा। इस बाइक में 6-स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिलने की संभावना है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12.5 लीटर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बाइक की कीमत  12 लाख रुपये के लगभग हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp