नई दिल्ली। अगर आप भी है Yezdi एडवेंचर बाइक के दीवाने तो, आपको लिए खुशखबरी है। Yezdi Roadking ADV को आधिकारिक तौर पर अगले साल 2022 में 13 जनवरी को पेश किया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक को लॉन्च होने के बाद इसका सीधा और कड़ा मुकाबला रॉयल एनफील्ड के ऑफ-रोड बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन से हो सकती है।
पढ़ें- भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने पत्नी के निधन के बाद दुनिया को कहा अलविदा
Yezdi Roadking एक एडवेंचर बाइक है, जिसे ऑफ-रोड बाइक के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो इसे भारत में एडवेंचर बाइकिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसमें लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन, स्प्लिट सीट्स, हाई-राइज़ सीटिंग और एक मजबूत बिल्ड मिल सकता है।
Yezdi Roadking एडवेंचर टूरर बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुकी है। सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीर को देख लोगों का कहना है कि यह मोटरसाइकिल दिखने में रॉयल एनफील्ड की ऑफ-रोड बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी है।
रोडकिंग एडीवी के इंजन की बात करें तो, इसके बारे में अधिकारिक जानकारी 13 जनवरी 2022 को मिल सकती है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है, जो 30.64bhp और 32.74Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
पढ़ें- पालघर में भूकंप के झटके से सहमे लोग.. 3.9 मापी गई तीव्रता