होंडा मोटरसाइकिल ने उतारी नई बाइक CB300R, जानिए इसके फीचर्स और क्या होगी कीमत

होंडा मोटरसाइकिल ने उतारी नई बाइक सीबी300आर, कीमत 2.77 लाख रुपये

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी नई बाइक सीबी300आर बाजार में पेश की है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 2.77 लाख रुपये है।

पढ़ें- इंतजार खत्म.. सिंपल एनर्जी का पहले ई-स्कूटर की डिलीवरी डेट जारी.. मार्केट में इस डेट से मिलने लगेगा ‘सिंपल वन’

एचएमएसआई ने बुधवार को बयान में कहा कि इस बाइक की बुकिंग आज से ही होंडा के विशिष्ट प्रीमियम बिगविंग और बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

पढ़ें- ईशा गुप्ता ने मल्लिका शेरावत के साथ दिए इंटिमेंट सीन.. फिर इस एक्ट्रेस के साथ हो गईं हमबिस्तर.. वेब सीरीज में सारी हदें पार

नई सीबी300आर में 286 सीसी का चार वॉल्व का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। इसमें एसिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा भी है। कंपनी ने कहा कि स्लिपर क्लच इंजन पर ब्रेक के दौरान झटकों से बचाता है।

पढ़ें- प्ले स्कूल, आंगनबाड़ी, स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं बंद करने के आदेश, जिले में धारा 144 लागू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि अपने खास ‘फीचर्स’ के साथ सीबी300आर ग्राहकों को आकर्षित कर पाएगी।’’

पढ़ें- जनवरी अंत में चरम पर होगा संक्रमण, मार्च में खत्म हो जाएगी तीसरी लहर.. IIT प्रोफेसर का बड़ा दावा