Hero Karizma XMR 210 price in india

एक बार फिर नए अवतार में जलवा बिखेरने आ रही ये धांसू बाइक, 20 साल पहले भी मचाया था धमाल…

Hero Karizma XMR 210 price in india एक बार फिर से अपने मशहूर बाइक Hero Karizma को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2023 / 06:21 PM IST
Published Date: May 18, 2023 6:21 pm IST

Hero Karizma XMR 210 price in india: हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर से अपने मशहूर बाइक Hero Karizma को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बाइक को लेकर बीते कुछ दिनों से कई ख़बरें आती रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बाइक को बिल्कुल नए अंदाज में तैयार कर डीलरशिप मीट में शोकेस किया है। इसकी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इससे ये साफ हो रहा है कि ये बाइक बहुत जल्द ही घरेलू बाजार में एक बार फिर से अपना करिश्मा दिखाने को तैयार है।

Read more: इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स हो जाएंगे और महंगे! सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला… 

ई Hero Karizma का नया अवतार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Karizma XMR 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई फिगर नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।

स्टाइलिंग की बात करें तो Karizma Z\XMR में स्लीक हेडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, टू-पीस सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शन मिलता है। इसमें अन्य सुविधाओं के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है। Karizma XMR में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क के बजाय पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। वहीं पीछे ही तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।

2003 में पहली बार लॉन्च हुई थी बाइक

Hero Karizma XMR 210 price in india: Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था और इसे साल 2006 में एक बार फिर से अपडेट दिया गया था। आगे चलकर साल 2007 में कंपनी ने Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था। इसे प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया।

Read more: अब तक की सबसे बड़ी छंटनी, 50 हजार से अ​धिक कर्मचारियों को बाहर निकालेगी ये दिग्गज कंपनी…

नए अंदाज में वापसी की हो रही तैयारी

Hero Karizma अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर रही है। साल 2003 के दौरान जब बजाज ऑटो अपने Pulsar रेंज के साथ 200 सीसी सेग्मेंट में रफ़्तार पकड़ रहा था, उस वक्त Karizma को कंपनी ने 223cc की क्षमता के एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया था। ये इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता था, अपने खास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के चलते ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी। अब एक बार फिर से ये बाइक नए अंदाज में वापसी को तैयार है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers