Bajaj Pulsar NS400Z : Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar का नया अवतार, Royal Enfield Classic 350 की होने वाली है छुट्टी, कीमत भी बेहद कम

Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar का नया अवतार, Royal Enfield Classic 350 की होने वाली है छुट्टी, कीमत भी बेहद कम | Bajaj Pulsar NS400Z Price

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 03:28 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 03:28 PM IST

नई दिल्ली: Bajaj Pulsar NS400Z Price अपनी शानदार बाइक्स की बदौलत भारतीय बाजाार में पैठ बनाने वाली बजाज कंपनी ने आज पल्सर का एक और नया अवतार पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को पॉवरफूल इंजन और दमदार लुक के साथ लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन के साथ ही हार्ली डेविडसन एक्स440 और याजा-येजदी को टक्कर देगी। तो चलिए जानते हैं क्या है Bajaj Pulsar NS400Z की खासियत।

Read More: Jairam Ramesh Tweet : ‘उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़’..! रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम रमेश ने दिया ऐसा ट्वीट, स्मृति ईरानी को लेकर कही ये बात 

Bajaj Pulsar NS400Z Price

मिली जानकारी के अनुसार बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत 1.85 लाख रुपए रखी है। अगर बात करें दाम की ही तो Bajaj Pulsar NS400Z रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालय के मुकाबले बेहद सस्ती है। इस बाइक को रेड, ब्लैक, वाइट और ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। पल्सर एनएस400जी की आज 3 मई से 5000 रुपए टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो गई है और अगले महीने, यानी जून में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

Read More: Health Tips : सुबह उठते ही भूल से भी न पीएं कॉफी, वरना झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां…

Bajaj Pulsar NS400Z Specifications

बजाज पल्सर एनएस400जी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग पैनल डिजाइन दिया गया है, जो कि देखने में काफी आकर्षक है। नेकेड स्ट्रीट सेगमेंट की इस मोटरसाइकल में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ही हजार्ड लाइट्स भी देखने को मिलते हैं। इसका फ्रंट लुक देखने में काफी पावरफुल लगता है। बाद बाकी इसमें स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जिसे कंपनी के दावे के मुकाबिक सिटी राइडिंग से लेकर ऑफ-रोडिंग तक में कंफर्टेबल रिस्पॉन्स मिलता है।

Read More: IMD Issues Heatwave Alert : इन राज्यों में सताएगी लू, ओडिशा से लेकर बिहार तक अगले तीन दिनों में बढ़ेगा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो