Bike Price Hike : बाइक लवर्स को बड़ा झटका, इस दिन से बढ़ जाएगी इन बाइक्स की कीमत, लिस्ट में शामिल है ये नाम

Bike Price Hike : बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया भी सभी मॉडल्स के दाम में बढ़ोतरी करने वाली है। बाइक्स की कीमत में इजाफा 2.5 फीसदी तक होने वाला

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 03:29 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 03:29 PM IST

नई दिल्ली : Bike Price Hike : नए साल की शुरुआत होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। नए साल में तारीख बदलने के साथ ही कई चीजों में बदलाव हो जाता है। हर बार नए साल में कई ऑटोमोबाइल कंपनिया भी अपनी पॉलिसी में बदलाव करती है। हर बार नए साल के मौके पर कई गाड़ियां सस्ती, तो कई गाड़ियां महंगी हो जाती है। वहीं बीएमडब्ल्यू 1 जनवरी से अपनी बाइक्स की कीमत में इजाफा करने वाली है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया भी सभी मॉडल्स के दाम में बढ़ोतरी करने वाली है। बाइक्स की कीमत में इजाफा 2.5 फीसदी तक होने वाला है।

यह भी पढ़ें : Shehnaaz Gill Desi Sexy Video: लेटेस्ट वीडियो में जूल्फे संवारती नजर आईं शहनाज गिल, सादगी भरी अदाओं से हाई किया इंटरनेट का पारा 

1 जनवरी से बढ़ जाएगी बाइकों की कीमत

Bike Price Hike : भारत में बीएमडब्ल्यू की कार ही नहीं, बल्कि बाइक्स भी काफी पॉपुलर हैं। वहीं बीएमडब्ल्यू के स्कूटर भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। अब 1 जनवरी से बीएमडब्ल्यू मोटोराड अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमत बढ़ाने वाली है। ऑटोमेकर्स का कहना है कि इनपुट कॉस्ट के बढ़ने की वजह से और महंगाई के दबाव में सभी रेंज की मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ाने जा रहे हैं। BMW ग्रुप की सहायक कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत अप्रैल, 2017 में की थी। तब से ही बीएमडब्ल्यू के बाइक और स्कूटर भारतीय बाजार में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : RPSC Recruitment Latest Update 2024: स्कूलों में शिक्षक बनने की सोच रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल 

भारत में उपलब्ध है BMW बाइक के 27 मॉडल्स

Bike Price Hike : देश में बीएमडब्ल्यू मोटोराड के 27 मॉडल शामिल हैं। इन मॉडल्स में 24 मोटरसाइकिल और तीन स्कूटर शामिल हैं। इन तीन स्कूटर की लिस्ट में CE 02, CE 04 और C 400 GT शामिल है। इसमें बीएमडब्ल्यू CE 04 देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के बाद CE 02 लॉन्च किया गया, जो कि पांच लाख रुपये की रेंज में मार्केट में उतारा गया।

बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक की बात की जाए तो टीवीएस के साथ बनाई गई G 310 R ऑटोमेकर्स की सबसे अफोर्डेबल बाइक है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.90 लाख रुपए से शुरू है। देश में बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी बाइक M 1000 RR है। इस टू-व्हीलर की कीमत 55 लाख रुपए के करीब है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp