नई दिल्ली। मारुति के बाद Hundai के लिए बड़ा झटका है। ह्यूंदै की ग्लोबली पॉप्युलर कार ह्यूंदै टक्सन को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली थी। अब इस कार की टेस्टिंग हाल ही में LATIN NCAP क्रैश टेस्ट में 0 सेफ्टी रेटिंग मिली है। लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार के नए मॉडल का इस्तेमाल किया गया। वहीं यूरो NCAP में पुराने मॉडल का इस्तेमाल किया गया था।
पढ़ें- विराट कोहली का ऐलान.. वनडे सीरीज खेलने को हैं तैयार
टेस्ट किए गए मॉडल में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और पीछे की सीटों में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिसके बावजूद कार ने क्रैश टेस्ट में कंपनी की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया। जबकि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और साइड एयरबैग ऑप्शनल फीचर्स के तौर पर इस कार में दिए जाते हैं।
इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 51 प्रतिशत और चाइल्ड सेफ्टी में सिर्फ 4 पर्सेंट नंबर ही मिले हैं। पैदल यात्री सुरक्षा के मामले में 50 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्टेंट सिस्टम को 7 प्रतिशत रेटिंग ही मिली।
भारत में टक्सन एसयूवी की कीमत 22.69 लाख रुपये से 27.47 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। भारत में इसका मुकाबला MG Hector, Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, और VW Tiguan 2021 जैसी कारों से है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
ह्यूंदै टकसन पहली ऐसी कार नहीं है जिसे 0 रेटिंग मिली है। इससे पहले मारुति की कई कारों को भी 0 रेटिंग्स मिली हैं। हालांकि टाटा और महिंद्रा की कारों ने इस मामले में काफी बढ़िया परफॉर्म किया है।