Bajaj Bikes Discontinued In India

Bajaj Bikes Discontinued In India: नए साल पर बजाज ने दिया ग्राहकों को झटका, तीन सबसे शानदार बाइक्स को भारत में किया बंद, जानें क्या है वजह

Bajaj Bikes Discontinued In India: बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हए अपनी 3 बाइक्स को बंद कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 04:17 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 4:13 pm IST

नई दिल्ली : Bajaj Bikes Discontinued In India: देश में नए साल के मौके पर इस महीने बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां बहुत सारी नई बाइक लॉन्च करने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हए अपनी 3 बाइक्स को बंद कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद हर किसी को झटका लगा है। बजाज ऑटो ने साल की शुरुआत में Pulsar F250, Platina 110 ABS और CT 125X को बंद कर दिया है। वैसे ये तीनों ही बाइक्स काफी पॉपुलर थी। कीमत की बात करें तो पल्सर F250 की लगभग 1.5 लाख रुपए, CT 125X की कीमत 73,000 रुपए और प्लेटिना 110 ABS की कीमत लगभग 79,000 रुपए थी।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: धूमधाम से मनाई जाएगी राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, देश-विदेश के साधु संत भी होंगे शामिल

बाइक्स को क्यों किया गया बंद?

Bajaj Bikes Discontinued In India: बजाज ऑटो ने इन तीनों बाइक्स को बंद करने के पीछे अभी तक कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन बाइक्स की कमजोर बिक्री के चलते इन्हें बंद कर दिया गया है। बजाज की इन तीनों बाइक्स में से दो कम्यूटर बाइक्स भी हैं। आपको बता दें कि इनमें से प्लेटिना 110 ABS अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) ऑफर किया गया था।

जबकि बजाज की CT125X भी 125cc बाइक सेगमेंट में मौजूद काफी मजबूत और रफ-टफ बाइक थी। लेकिन दमदार होने के बाद भी इस बाइक की बिक्री कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और अब इन्हें बंद करने के फैसला कंपनी द्वारा किया गया है। इसके आलावा पल्सर 220F भी बाइक काफी पॉपुलर थी लेकिन इसकी भी बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही जिसके चलते इसे भी बंद करना पड़ा। पल्सर ब्रैंड भारत में काफी पॉपुलर है और फिलहाल 125cc से लेकर 400cc सेगमेंट तक में इस ब्रैंड की बाइक्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : Irfan Pathan on Virat Kohli: ‘विराट कोहली के लिए टीम में कोई जगह नहीं…खत्म करना होगा सुपरस्टार कल्चर’ इरफान पठान ने लगाई फटकार

नई Pulsar RS200 जल्द होगी लॉन्च

Bajaj Bikes Discontinued In India: नए साल में बजाज ऑटो अपने ग्राहकों के लिए नई 2025 Pulsar RS200 को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस बाइक का नया टीजर भी जारी किया है जिसमें इसके डिजाइन की झलक नजर आती है। उम्मीद है कि नए मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। नई Pulsar RS200 में ना सिर्फ नया डिजाइन देखने को मिलेगा साथ ही इसमें नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल और SMS अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और राइड मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।

बजाज द्वारा बाइक को बंद करने के कारण

प्रश्न 1: बजाज द्वारा बंद की गई तीन बाइक्स कौन सी हैं?

उत्तर: बजाज ऑटो ने पल्सर F250, प्लेटिना 110 ABS और CT 125X को बंद किया है।

प्रश्न 2: बजाज ने बंद की तीन बाइक्स का कारण क्या है?

उत्तर: कंपनी ने अभी तक बंद करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन कमजोर बिक्री के चलते इन बाइक्स को बंद किया गया है।

प्रश्न 3: क्या बजाज ब्रांड की पल्सर बाइक्स भारत में पॉपुलर हैं?

उत्तर: हाँ, बजाज ब्रांड की पल्सर बाइक भारत में काफी पॉपुलर है और यह 125cc से लेकर 400cc सेगमेंट तक की बाइक्स पेश करता है।

प्रश्न 4: नई Pulsar RS200 में क्या विशेषताएँ होंगी?

उत्तर: नई Pulsar RS200 में नया डिजाइन, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Bluetooth कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और राइड मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल होंगे।

प्रश्न 5: क्या प्लेटिना 110 ABS में कुछ विशेष था?

उत्तर: हाँ, प्लेटिना 110 ABS अपने सेगमेंट की पहली बाइक थी जिसमें सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) उपलब्ध था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers