Ather launches its powerful electric scooter Ather 450S

Ather ने लॉन्च किया अपना दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 को देगा टक्कर, सिंगल चार्ज में मिलेगी दमदार रेंज

Ather 450S Launch : एथर ने 1.30 लाख रुपये (राज्य सब्सिडी से अलग) की शुरुआती कीमत के साथ अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S को लॉन्च

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 01:29 PM IST
,
Published Date: June 2, 2023 1:29 pm IST

नई दिल्ली : Ather 450S Launch : एथर ने 1.30 लाख रुपये (राज्य सब्सिडी से अलग) की शुरुआती कीमत के साथ अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S को लॉन्च कर दिया है। Ather 450S की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी। बाजार में यह Ola S1 को टक्कर देगा। हालांकि, एथर नए 450एस के बारे में चुप्पी साधे हुए है, उसने इस नए ट्रिम के बारे में बहुत जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर, 450S में 3kW बैटरी पैक होगा, जो 450X की तुलना में छोटा है क्योंकि 450X में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें : शादी की पहली ही रात दुल्हन ने दूल्हे को दिया जिंदगी भर का गम, कपड़े से ज्यादा तेजी बदलती है लड़के

सिंगल चार्ज में देगा 115 किमी की रेंज

Ather 450S Launch :  ऐसे में 450S एक बार चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज देगा। हालांकि, वास्तविक दुनिया की स्थितियों में इसकी रेंज 115 किमी से भी कम रहेगी क्योंकि 450X की सर्टिफाइड रेंज भी 146km है लेकिन असली रेंज 105km ही है। भले ही 450X की तुलना में 450S की रेंज 20 प्रतिशत कम है लेकिन इसकी स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. एथर ने अभी तक 0-40 किमी प्रति घंटा स्पीड के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। इसमें 450X वेरिएंट की तुलना में कम फीचर्स होंगे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Ather 450X की कीमतें बढ़ीं

Ather 450S Launch : इसके अलावा, हाल ही में Ather ने अपने 450X की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। 450एक्स की कीमत अब 1,45,000 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है जबकि प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर 1,65,435 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है। एथर एनर्जी की ओर से कहा गया कि रिवाइज्ड फेम-2 सब्सिडी गुरूवार 1 जून से लागू हो गई है और इसके साथ उसने अपने स्कूटरों की कीमतें बढ़ा दी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें