Ather 450X 2025 Launch: बाजार में तहलका मचाने आया Ather 450X 2025, आधुनिक फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

Ather 450X 2025 Launch: एथर एनर्जी ने अपने सबसे पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को नए फीचर्स

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 05:28 PM IST

नई दिल्ली : Ather 450X 2025 Launch: एथर एनर्जी ने अपने सबसे पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को नए फीचर्स और कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर के दाम में भी बढ़ोतरी की है। अब 2.9kWh वैरिएंट की कीमत ₹1.47 लाख और 3.7kWh वैरिएंट की ₹1.57 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इन दोनों वैरिएंट्स की कीमत में क्रमशः 6,400 रुपए और 2,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, इन्हें ऑप्शनल ‘Pro Pack’ के साथ भी लिया जा सकता है, जिसकी कीमत 2.9kWh वैरिएंट के लिए 17,000 रुपए और 3.7kWh वैरिएंट के लिए 20,000 रुपए है।

2025 मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट तीन नए ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स – Rain, Road, और Rally के रूप में आया है। इन मोड्स के जरिए स्कूटर को अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन्स में बेहतर तरीके से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Vijay sharma live conference: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर HM विजय शर्मा ने दी जानकारी.. कहा, “मेरे पारिवारिक संबंध, मैं परिवार की हर सम्भव मदद करूंगा’..

एथर एनर्जी 450X की नई खूबियां

Ather 450X 2025 Launch: इसके अलावा, अगर आप पूरी तरह से कंट्रोल अपने हाथों में रखना चाहते हैं, तो ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प भी दिया गया है। स्कूटर में Ather का Magic Twist रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है, जो पहले 450 Apex मॉडल में था। कंपनी का दावा है कि यह ब्रेकिंग सिस्टम इतना प्रभावी है कि अधिकतर स्थितियों में पारंपरिक ब्रेक्स की जरूरत नहीं पड़ती।

एथर एनर्जी 450X का हार्डवेयर और परफॉर्मेंस

450X में अब नए Zapper N e-Tred टायर्स लगाए गए हैं, जो Ather और MRF ने मिलकर तैयार किए हैं. इन टायर्स की खासियत यह है कि यह स्कूटर की वास्तविक रेंज को लगभग 25% तक बढ़ा देते हैं। अब 2.9kWh वैरिएंट की रेंज 85 किमी से बढ़कर 105 किमी हो गई है, जबकि 3.7kWh वैरिएंट की रेंज 130 किमी तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : World’s Oldest Woman Passed Away : दुनिया की सबसे बुजुर्ग जापानी महिला का निधन, 116 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

क्या होंगे Pro Pack के फायदे

Ather 450X 2025 Launch: जो ग्राहक Pro Pack लेते हैं, उन्हें AtherStack 6 सॉफ्टवेयर मिलता है। इसके साथ Google Maps, Alexa कनेक्टिविटी, डैशबोर्ड पर WhatsApp नोटिफिकेशन, Ping My Scooter और लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

तेजी से होगी चार्चिंग

कंपनी 2.9kWh वैरिएंट के साथ Ather Duo 700W होम चार्जर भी दे रही है, जिससे बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में सिर्फ तीन घंटे लगते हैं। माना जा रहा है कि Ather 450X का यह नया वर्जन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है।

Ather 450X 2025 से जुड़ी खास जानकारियां

प्रश्न 1: Ather 450X 2025 Launch में कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल हैं?

उत्तर: Ather 450X 2025 मॉडल में नए ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स जैसे Rain, Road, और Rally शामिल हैं, साथ ही Magic Twist रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है।

प्रश्न 2: Ather 450X 2025 Launch की कीमत क्या है?

उत्तर: Ather 450X के 2.9kWh वैरिएंट की कीमत ₹1.47 लाख और 3.7kWh वैरिएंट की कीमत ₹1.57 लाख (एक्स-शोरूम) है।

प्रश्न 3: Ather 450X 2025 Launch के साथ Pro Pack लेने पर क्या फायदे मिलते हैं?

उत्तर: Pro Pack के साथ AtherStack 6 सॉफ्टवेयर, Google Maps, Alexa कनेक्टिविटी और डैशबोर्ड पर WhatsApp नोटिफिकेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

प्रश्न 4: Ather 450X 2025 Launch के नए टायर्स का क्या फायदा है?

उत्तर: नए Zapper N e-Tred टायर्स स्कूटर की वास्तविक रेंज को लगभग 25% तक बढ़ाते हैं, जिससे 2.9kWh वैरिएंट की रेंज 105 किमी और 3.7kWh वैरिएंट की रेंज 130 किमी हो गई है।

प्रश्न 5: Ather 450X 2025 Launch के बाद चार्जिंग की प्रक्रिया कितनी तेज होगी?

उत्तर: 2.9kWh वैरिएंट के साथ Ather Duo 700W होम चार्जर दिया गया है, जिससे बैटरी को 0 से 80% चार्ज करने में मात्र तीन घंटे लगते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp