Oben Rorr Electric Bike Price and All Details

Oben Rorr Electric Bike Launch : लॉन्च ही किफायती इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ, शानदार रेंज के साथ मिलेंगे ख़ास फीचर्स

Oben Rorr Electric Bike Launch : Oben Electric ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ को लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक बाइक आपको

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 08:29 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 8:29 pm IST

नई दिल्ली : Oben Rorr Electric Bike Launch : Oben Electric ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ को लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक बाइक आपको जोरदार रेंज देगी, साथ ही साथ इसका ट्रेंडी डिजाइन ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए तैयार किया गया है। Rorr EZ लिमिटेड समय के लिए ₹89,999 (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है जो कि इंट्रोडक्ट्री प्राइज है।

यह भी पढ़ें : Inauguration of Katanga flyover: शुरू हुआ शहर का पहला फ्लाईओवर, करोड़ों रुपए की लागत से बने फ्लाई ओवर का मंत्री राकेश सिंह ने किया लोकार्पण 

इन खासियतों से लैस है Rorr EZ

बढ़ते ईंधन के दाम और हाई मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए क्लच और गियर शिफ्टिंग, हीटिंग जैसी रोजमर्रा की यातायात चुनौतियों से निपटने के लिए रोर ईजेड कम्फर्टेबल हैंडलिंग, अट्रैक्टिव डिजाइन, हाई परफॉर्मेंस को एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आती है। तीन बैटरी वैरिएंट – 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh में उपलब्ध, Rorr EZ एक आसान और आरामदायक सवारी राइड ऑफर करती है जो हर सवार की अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन सॉल्यूशन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Gwalior Hit And Run Case : ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद घसीटा, मौके पर हुई युवक की मौत 

Rorr EZ की परफॉर्मेंस और रेंज

Oben Rorr Electric Bike Launch :  रोर EZ में ग्राहकों को अत्याधुनिक पेटेंट वाली उच्च-प्रदर्शन वाली एलएफपी बैटरी तकनीक मिल जाती है, जो अपने 50% उच्च तापमान प्रतिरोध, 2X लंबी लाइफ, भारत की विविध जलवायु में असाधारण विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में एलएफपी रसायन विज्ञान के अग्रणी के रूप में, ओबेन इलेक्ट्रिक जोरदार परफॉर्मेंस के लिए मानक स्थापित करता है। Rorr EZ के सभी वेरिएंट प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं, 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचते हैं और केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की गति पकड़ लेते हैं।

52 एनएम के कैटरेग्री में सबसे जोरदार टॉर्क के साथ, रोर EZ एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक है। ये सब खासियतें इसे शहर के यातायात में किसी भी तरह की परेशानी से बचाते हैं और आपको अच्छी 175 किमी (आईडीसी) तक की विस्तारित रेंज के साथ, रोर ईज़ी आसानी से सवारों की शहर की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करता है, जिससे बार-बार चार्जिंग की परेशानी के बिना यात्रा करने की आजादी मिलती है। इसके अलावा, Rorr EZ फास्ट-चार्जिंग क्षमताओं से लैस है, जो इसे केवल 45 मिनट में 80% चार्ज प्राप्त करने की अनुमति देता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers