India’s cheapest ebikes : नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी अलग अलग तरह की छूट दे रही है। वहीं अगर आप एक ई बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं या प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी होने वाली है। यहां कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाकिल को लिस्ट किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 80 से 150 किलोमीटर की रेंज देती हैं।
पढ़ें- काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
यह भारत में सस्ती कीमत पर मिलने वाली बाइक है, जो सिंगल चाज पर 75 किलोमीटर की रेंज देती है। बैटरी की लिहाज से Joy e-bike Monster में पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें 250W का DC ब्रेशलेस हब मोटर दिया गया है। इसे फुल चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी के दावों को मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 280 किलोमीटर का कॉस्ट केवल 70 रुपये आएगा। इसकी कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है।
पढ़ें- शव लेकर श्मशान जा रही गाड़ी ट्रक से भिड़ी, 18 की गई जान.. 5 घायल
Revolt RV 400 इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। Revolt RV 400 की बैट्री को फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लगता है। वहीं इसकी 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड है।
पढ़ें- omicron variant का खौफ, विदेश से लौटने वालों को 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन.. यहां के लिए आदेश
ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल सिंगल चार्ज पर यह 150 किलोमीटर तक का रेंज देती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 100 किलोमीटर पर महज 9 रुपये का खर्च आएगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत दिल्ली (एक्स-शोरूम) 90,799 रुपये है।
कोमाकी के यह एक सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे एक्स शोरूम के अनुसार 95,000 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। रेंज की बात करें तो यह फुल चार्ज करने पर 85-100 km तक की रेंज देती है। इसमें 250W का मोटर पावर दिया जाता है और बैट्री लिथियम आयन दी जाती है। जिसे चार्ज करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह भारतीय सड़कों पर आरामदायक सवारी देती है।
Follow us on your favorite platform: