Joy Nemo E Scooter Price Range And Features

Joy Nemo E Scooter Launch In India: बाजार में तहलका मचाने आया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए में होगी बुकिंग, मिलेगी दमदार रेंज

Joy Nemo E Scooter Launch In India: वार्डविजार्ड इनोवेशन्स और मोबिलिटी लिमिटेड ने एक ऐसे स्कूटर को मार्केट में उतारा है

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 05:41 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 5:41 pm IST

नई दिल्ली : Joy Nemo E Scooter Launch In India: देश में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी है। लोग लगातार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। यही कारण है कि, एक के बाद एक कई ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं। इसी कड़ी में वार्डविजार्ड इनोवेशन्स और मोबिलिटी लिमिटेड ने एक ऐसे स्कूटर को मार्केट में उतारा है, जिसे एक किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 17 पैसे है। Joy Nemo इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडियन मार्केट में एंट्री हो चुकी है। ये ईवी 99,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर को बुक केवल 999 रुपए में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi Palestine Handbag: फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने लगाए ये गंभीर आरोप 

कितनी है Joy Nemo की रेंज?

Joy Nemo E Scooter Launch In India:  Joy Nemo को तीन राइडिंग मोड्स के साथ उतारा गया है। इस स्कूटर को ईको. स्पोर्ट और हाइपर मोड में चलाया जा सकता है। इस स्कूटक को शहरी सड़कों पर चलाने के मुताबिक ही तैयार किया गया है। जॉय का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है।

जॉय के इस ईवी में BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी 1500W की कैपेसिटी है। इसके साथ में 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर को भी जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 65 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाया जा सकता है। Joy Nemo सिल्वर और व्हाइट कलर स्कीम के साथ मार्केट में आया है।

यह भी पढ़ें : CG Crime News: बिलासपुर में बीजेपी नेता के बेटे के साथ जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात, मचा बवाल 

Joy Nemo में मिलेंगे ये फीचर्स

Joy Nemo E Scooter Launch In India:  Joy Nemo में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। स्कूटर के दोनों पहियों के लिए हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इस ईवी में कॉम्बि-ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस स्कूटर में एलईडी के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगी हैं। ईवी में 5-इंच की फुली कलर्ड TFT डिस्प्ले दी गई है।

जॉय के इस ईवी में स्मार्ट CAN-बैटरी सिस्टम दिया गया है, जिससे एंड्रॉयड हो या i-phone दोनों को कनेक्ट किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी लगा है। इस ईवी में रिवर्स असिस्ट भी दिया है, जो कि पार्किंग में खड़े वाहन को बाहर निकालने में मदद करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers