नई दिल्ली : TVS Scooter Cashback Offer: साला 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है और नए साल की शुरुआत से कई बाइक-स्कूटर और कारों के दाम बढ़ने वाले हैं। कई ऑटोमेकर्स इस बात का ऐलान भी कर चुके हैं। मारुती, टोयोटा, हुंडई और BMW जैसे ब्रांड्स ने अपने वाहनों की कीमतों में 1 जनवरी से बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। वहीं कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियां इस साल के आखिरी महीने दिसंबर 2024 में खास ऑफर लेकर आई हैं। टीवीएस और ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
TVS Scooter Cashback Offer: TVS iQube पर शानदार कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। टीवीएस की इस स्कूटर की अब तक 4.50 लाख यूनिट्स की सेल हो चुकी है। इसी माइलस्टोन के हासिल करने पर टीवीएस iQube पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर आया है। ये ऑफर 12 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक ही सीमित है।
टीवीएस के ऑफर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग या खरीद करने पर हर दिन एक कस्टमर 100 फीसदी कैशबैक पा सकता है। इसके साथ ही इस ईवी पर 30 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। इस स्कूटर पर 5 साल या 70 हजार किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है। टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम प्राइस 89,999 रुपए से शुरू है।
TVS Scooter Cashback Offer: ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं। इसमें OLA S1 लोगों के पसंदीदा मॉडल की लिस्ट में शामिल है। ओला अक्टूबर-नवंबर के बाद दिसंबर में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार बेनिफिट्स लेकर आई है। इस ईवी पर छह हजार रुपए तक के बनिफिट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही 16 हजार रुपये तक के एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं। ओला के ऑफर में वेरिएंट के मुताबिक अंतर देखने को मिल सकता है। ओला S1 की कीमत 69,999 रुपए से शुरू होती है।