रायपुर। CG Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में अब बस मतदान होने ही वाले हैं। 7 नवंबर को पहले और 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान है और देखिए छत्तीसगढ़ में एक बात तय दिखती है कि भले ही जनता के मुद्दे हजार हों लेकिन चुनाव लड़ा जाएगा। फिर से धर्म के कार्ड पर हिंदुत्व पर साधु संतों पर जी हां एक बार फिर चुनाव में ‘धर्म’ की एंट्री हुई है और कांग्रेस इससे गर्म हो गई है।
CG Assembly Election 2023 ऐन चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सनातन और हिंदुत्व को लेकर फिर घमासान छिड़ गया है.. जमकर वार पलटवार हो रहा है। पूर्व मंत्री औ रायपुर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को सनातन और हिंदू विरोधी बता डाला यहां तक कह दिया कि कांग्रेस को हमेशा से साधु संतों से तकलीफ होती है
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने नामांकन में देश भर से साधु-संतों को बुलाया था। जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की कि बृजमोहन अग्रवाल ने देशभर के साधु संतों को अपने खर्चे पर रायपुर में बुलाया और उनकी उपस्थिति में नामांकन भरा और अब प्रचार प्रसार में भी लगा रहे हैं। जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस के इन्हीं आरोपों पर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। हिंदूत्व और सनातन के मुद्दे पर घिरता देख कांग्रेस ने पूछा कि बीजेपी विकास की बात पर चुनाव क्यों नहीं लड़ती।
2018 में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हिंदुत्व और सनातन की पिच पर भारी पड़ी है। अब जब चुनाव मुहाने पर है तो कांग्रेस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। देखना दिलचस्प होगा कि सनातन की इस पिच पर कौन सी पार्टी कितने रन बना पाती है और 2023 का मैच अपने नाम करती है।