Voting will be held on 60 seats in Tripura today

Tripura Assembly Election 2023 : प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला! त्रिपुरा की 60 सीटों पर आज होगा मतदान

Voting will be held on 60 seats in Tripura today : त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान है। 60 सीटों के लिए 259 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2023 / 06:02 AM IST
,
Published Date: February 16, 2023 6:02 am IST

Voting will be held on 60 seats in Tripura today : अगरतला। त्रिपुरा में गुरुवार यानी 16 फरवरी को मतदान है। यहां 8 जिलों में 60 सीटों के लिए 259 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 31 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनकी किस्मत का फैसला 28,13,478 मतदाता करेंगे।

read more : Indore News : हाइवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक लगा रहा जाम

सीएम ने किया था जीत का दावा

Voting will be held on 60 seats in Tripura today : दो दिन पूर्व प्रदेश के सीएम माणिक साहा ने एक बड़ा दावा किया था। सीएम ने कहा था कि चुनाव में भाजपा और उनके सहयोगी दल प्रदेश की 36 से ज्यादा सीटों पर परचम लहराने वाली है। इसके साथ ही कहा कि भाजपा पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार शानदार प्रदर्शन करने जा रही है।

read more : Aaj ka Rashifal : भगवान गणेश की कृपा से इन राशियों का चमकेगा भाग्य, आज मिलेगी कोई गुड न्यूज 

 

Voting will be held on 60 seats in Tripura today : उन्होंने कहा, भाजपा इस चुनाव में करीब 36 सीटों पर जीत हासिल करेगी, वहीं हमारे सहयोगी दल आठ सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा, इस तरह हम 36 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने वाले हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers