त्रिपुरा में भाजपा की जीत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कह दी बड़ी बात, जानें क्या कहा?

उन्होंने नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने के लिए भी राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी।

  •  
  • Publish Date - March 2, 2023 / 06:17 PM IST,
    Updated On - March 2, 2023 / 06:59 PM IST

pm modi on tripura election result

नयी दिल्ली, दो मार्च ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर के इस राज्य की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि उनका वोट विकास और स्थिरता के लिए है।

उन्होंने नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने के लिए भी राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने मेघालय में भाजपा का समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कड़ी मेहनत करती रहेगी।

read more:  धमकी मत दीजिए, मेरी अदालत से बाहर जाइए’ CJI चंद्रचूड़ ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता 

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भाजपा और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘धन्यवाद त्रिपुरा! यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है। भाजपा त्रिपुरा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना जारी रखेगी। मुझे जमीनी स्तर पर उनके शानदार प्रयासों के लिए त्रिपुरा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है।’’

pm modi on tripura election result

नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन ने 33 सीटें जीतकर 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। एनडीपीपी ने 21 सीटें जीती हैं जबकि भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है।

एनडीपीपी और भाजपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। एनडीपीपी ने 40 और भाजपा ने 20 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे।

read more: चाहती हूं युवाओं को वैसा ही अनुभव मिले जो मुझे डब्ल्यूबीबीएल और ‘द हंड्रेड’ से मिला : हरमनप्रीत

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को एक और कार्यकाल के वास्ते जनादेश के रूप में अपना आशीर्वाद देने के निए मैं नगालैंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं। डबल इंजन की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए सराहना करता हूं जिन्होंने इस परिणाम को सुनिश्चित किया।’’

मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों के रूझान त्रिशंकु विधानसभा का संकेत दे रहे हैं। यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा यहां दो सीटें जीत चुकी है जबकि एक पर उसे बढ़त हासिल है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं। हम मेघालय को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो प्रयास किया, उसके लिए मैं उनका भी आभारी हूं।’’

read more:  Betul News: पुरानी रंजिश का खौफनाक तरीके से बदला, युवक को अकेला पाकर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार