नई दिल्ली: Vidhan Sabha Chunav 2023 in Five States देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर पांचों राज्य के राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी आरे निर्वाचन आयोग पिछले दो माह से पांचों राज्यों का दौर कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयोग के नेतृत्व 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को तेंलगाना के हैदराबाद पहुंचे।
Vidhan Sabha Chunav 2023 in Five States इससे पहले चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने अगस्त में मिजोरम और छत्तीसगढ़ का दौरा किया। सितंबर में मध्य प्रदेश और राजस्थान का दौरा किया। जिसके बाद अब इसी सप्ताह तेलंगाना जाएंगे। चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि सभी पांच राज्यों में मतदान प्रतिशत में सुधार करना और सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना है।
ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पांचों राज्यों में दौरे के बाद विधानसभा चुनावों का जल्द ही ऐलान कर सकता है। आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर महीने में चुनाव होना हैं। जिसके लिए चुनाव आयोग काफी समय से तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि 9 अक्टूबर को आयोग इन राज्यों में चुनावों का ऐलान कर सकता है।