Telangana Vidhan Sabha Chuvan 2023: तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग शुरू, 2,290 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगा रही प्रदेश की जनता

Telangana Vidhan Sabha Chuvan 2023: तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग शुरू, 2,290 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगा रही प्रदेश की जनता

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 07:27 AM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 08:40 AM IST

Telangana Vidhan Sabha Chuvan 2023: तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के वोटर करने जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। राज्यभर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।

Read more:  CG Weather Update: बदल गया मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के बाद लौट आई कंपकंपी वाली ठंड…. 

बता दें कि राज्य में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। चुनाव शुरू होने से पहले चुनावकर्मियों ने मॉक पोलिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, वोटिंग शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता इकट्ठे होने शुरू हो गए थे।

Read more: MP Assembly Election Result 2023: मध्यप्रदेश में बुलंद किसके सितारे..जीत किसके द्वारे? रिजल्ट से पहले हार जीत पर ‘महाभविष्यवाणी’? 

बता दें कि छत्तीसगढ़, मिंजोरम, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पहले ही मतदान हो चुके हैं। वहीं, आज तेलंगाना में मतदान हो रहा है। इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगे। इस दिन का प्रत्याशियों समेत प्रदेश की जनता को भी बेसर्बी से है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp