वहीं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।
"संगवारी बूथ " रामानुजनगर में मतदान दल का स्वागत जनपद पंचायत रामानुजनगर के महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ में आज 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है।
"मोर अंगरी के चिन्हारी, देख तो संगवारी, अब तुंहर बारी के आधार पर बनाया मतदान केंद्र।
गरियाबंद जिले में “आपके मतदान के लिए सजकर तैयार है संगवारी मतदान केंद्र” की थीम पर संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया।
जिले के धरमपुरा गांव में नागरिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। भारी उत्साह के साथ मनाया जा रहा चुनई तिहार।
CG Vidhansabha Chunav 2023