Reported By: Amit Choubey
,कांकेर। Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांकेर जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा आते हैं। आज मतदान सामग्री वितरित की जा रही है। मालूम हो की कांकेर जिले के तीनों विधानसभा चुनाव के लिए 727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 285 मतदान केंद्र नक्सल संवेदनशील है और 32 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इन सभी मतदान केंद्रों में आज मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है।
ड्रोन से रखी जाएगी नजर
वहीं कुछ मतदान केंद्रों में हेलीकाप्टर के माध्यम से मतदान दल रवाना किए जा रहे हैं। कांकेर डी.एम प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी व्यापक स्तर पर की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर इस बार ड्रोन से भी कुछ मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। कुछ मतदान केंद्रों को बहुत सुंदर सजाया गया है। कई प्रकार की थीम भी रखी गई है ताकि मतदान को लेकर मतदाताओं की जागरूकता और उत्साह बनी रहे।