Chhattisgarh Assembly Elections 2023: पहले चरण के मतदान के लिए तैयारी हुई पूरी, ड्रोन से रखी जाएगी मतदान केंद्रो में नजर

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: पहले चरण के मतदान के लिए तैयारी हुई पूरी, ड्रोन से रखी जाएगी मतदान केंद्रो में नजर

  • Reported By: Amit Choubey

    ,
  •  
  • Publish Date - November 6, 2023 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 6, 2023 / 01:56 PM IST

कांकेर। Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांकेर जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा आते हैं। आज मतदान सामग्री वितरित की जा रही है। मालूम हो की कांकेर जिले के तीनों विधानसभा चुनाव के लिए 727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 285 मतदान केंद्र नक्सल संवेदनशील है और 32 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इन सभी मतदान केंद्रों में आज मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटी ये उम्मीदवार, कांग्रेस के घोषणा पत्र के माध्यम से लगी मतदाताओं को रिझाने

ड्रोन से रखी जाएगी नजर

वहीं कुछ मतदान केंद्रों में हेलीकाप्टर के माध्यम से मतदान दल रवाना किए जा रहे हैं। कांकेर डी.एम प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी व्यापक स्तर पर की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर इस बार ड्रोन से भी कुछ मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। कुछ मतदान केंद्रों को बहुत सुंदर सजाया गया है। कई प्रकार की थीम भी रखी गई है ताकि मतदान को लेकर मतदाताओं की जागरूकता और उत्साह बनी रहे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp