MP Assembly Election Result 2023: जबलपुर। प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर सफलतापूर्वकत मतदान हो गए हैं। अब इंतजार है ते सिर्फ 3 दिसंबर का। बता दें कि 3 दिसंबर को प्रदेश में हुए मतदान की मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग ने 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है।
बता दें कि सुबह 8 बजे विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी। वहीं, हर विधानसभा में 14-14 टेबलों पर मतगणना होगी। मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले कैंट विधानसभा सीट के नतीज़े आएगें। बताया जा रहा है कि कैंट विधानसभा में 16 राउंड में मतगणना का काम होगा। वही, सबसे अंतिम में पनागर विधानसभा का परिणाम आएगा, जहां 23 चक्रों में पनागर विधानसभा की गिनती पूरी होगी।
मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केवल आरओ को ओटीपी देखने के लिए सिर्फ प्रेक्षक को ही मोबाइल फोन रखने की अनुमति रहेगी। लेकिन, इस शर्त पर की वे मोबाइल साइलेंट रखेंगे। वहीं, मतगणना केंद्रों में वीवीआइपी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंत्री चाहे राज्य के हो या फिर केंद्र के मतगणना केंद्रों में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर गणना एजेंट नहीं बन सकेगें। साथ ही शासकीय कर्मचारी भी पार्टियों के एजेंट नहीं बन सकेगें। मंत्रीगण केवल उस स्थिति में ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश पा सकेंगे, जब वे खुद विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हों।