Home » Assembly Election 2022 » Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update | CG Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update | MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update
रायपुर: Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भाजपा ने शानदार कमबैक किया है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को आईना दिखा दिया है और जीत की ओर अग्रसर है। छत्तीगसढ़ तीन सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस, मध्यप्रदेश में 15 सीट पर भाजपा और 6 सीट कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है। अन्य सीटों पर भी जल्द जीत के आंकड़े सामने आएंगे।
01. छत्तीसगढ़: कांग्रेस 77 बीजेपी 18 अन्य 1
02. मध्य प्रदेश: बीजेपी 128 कांग्रेस 98 अन्य 04
03. राजस्थान: कांग्रेस व सहयोगी 121 भाजपा 70 अन्य 9
04. तेलंगाना: बीआरएस 99 कांग्रेस 07 अन्य 12 रिक्त 01
05. मिजोरम: एमएनएफ 28 जेपीएम 06 अन्य 06
छत्तीसगढ़ भाजपा के पहले घोषित 21 उम्मीदवारों में 10 जीते 11 हारे
सरगुजा-5 घोषित 5 जीते
प्रेमनगर-भूलन सिंह- जीत
भटगांव- लक्ष्मी राजवारे- जीत
प्रतापपुर- शकुंतला पोर्ते- जीत
रामानुजगंज- रामविचार नेताम- जीत
लुंड्रा- प्रबोध मिंज- जीत
---
बिलासपुर-4 घोषित 2 जीते
खरसिया- महेश साहू- हार
धरमजयगढ़- हरिश्चन्द्र राठिया- हार
कोरबा- लखनलाल देवांगन- जीत
मरवाही- प्रणव मरपच्ची-जीत
------
रायपुर- 5 घोषित 2 जीत
सराईपाली- सरला कोसरिया- हार
खल्लारी- अलका चंद्राकर- हार
अभनपुर- इंद्रकुमार साहू- जीत
राजिम- रोहित साहू-जीत
सिहावा- श्रवण मरकाम- हार
----
दुर्ग- 5 घोषित, 0 जीत
डोंडी-देवलाल- हार
पाटन- विजय बघेल- हार
खैरागढ़- विक्रांत- हार
खुज्जी- गीता साहू- हार
मोहला मानपुर- हार
----
बस्तर- 2 घोषित, 1 जीत
कांकेर- आसाराम नेताम- जीत
बस्तर- मनीराम- हार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे क्योंकि पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi as the party wins Rajasthan Assembly elections and leads in Madhya Pradesh and Chhattisgarh.#ElectionResults pic.twitter.com/Q6RZTjumM7
— ANI (@ANI) December 3, 2023
इंदौर
इंदौर में 9 में से सात विधानसभाओं पर भाजपा की जीत
जिले की सबसे हॉट सीट विधानसभा एक की मतगणना जारी
विधानसभा 5 के भी बचे हैं चार राउंड
फिलहाल की स्थिति में दोनों ही सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे
दमोह -
हटा विस से भी भाजपा चुनाव जीती
करीब 57 हजार से चुनाव जीती
आधिकारिक पुष्टि बाकी
मतगणना स्थल पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल...
समर्थकों की भीड़ हुई बेकाबू ...
बृजमोहन अग्रवाल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मतगणना करने स्थल पहुंचे...
बृजमोहन ने कहा जनता ने कांग्रेस को फेल कर दिया...
सीएम के संभावित चेहरे पर कहा आला कमान लेगी फैसला
राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव - 45085 मतों से जीत डाक्टर रमन सिंह (भाजपा)
डोंगरगांव- 2632 मतों से जीत दलेश्वर साहू ( कांग्रेस )
डोंगरगढ़ - 14256 से जीत हर्षिता बघेल ( कांग्रेस )
खुज्जी - 23700 से जीत भोलाराम साहू ( कांग्रेस )
रायपुर-
पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा का बयान
हम अपनी हार की समीक्षा करेंगे
इस परिणाम से हमें निराशा हुई है
हमें इस तरह की परिणाम की उम्मीद नहीं थी
भाजपा को मैं जीत की बधाई देती हूं
कई जगह हमारी अप्रत्याशित हार हुई है
हमारे मंत्री और कई वरिष्ठ विधायक भी हार गए
हार-जीत होती है, सीख लेकर आगे बढ़ेंगे
नेता प्रतिपक्ष को लेकर जल्द बैठक होगी: सैलजा
सागर- सागर की 8 विधानसभा क्षेत्रो में से 7 सीटें भाजपा ने जीत ली
बीना सीट कांग्रेस के खाते में गयी
1 बंडा से भाजपा के वीरेंद्र लंबरदार 34751 से जीते
2 खुरई से बीजेपी के भूपेंद्र सिंह 47325 से जीते
3 रहली से भाजपा के गोपाल भार्गव 72800 से जीते
4 नरयावली से भाजपा के प्रदीप लारिया 14996 से जीते
5 देवरी से भाजपा के बृजबिहारी पटैरिया 27418 से जीते
6 सागर से भाजपा के शैलेन्द्र जैन 15021 से जीते
7 सुरखी से भाजपा के गोविंद राजपूत 2143 से जीते
8 बीना से कांग्रेस की निर्मला सप्रे 6155 वोट से जीती
सीहोर
ज़िले की चारो विस सीट पर भाजपा की प्रचण्ड जीत
शिवराज सिंह चौहान बुधनी से 1,04,974 वोट से जीते
कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल
ढोल नगाड़ो की थाप पर कार्यकर्ता कर रहे डांस
दुर्ग संभाग-
सीट-अहिवारा
भाजपा के डोमनलाल कोरसेवाड़ा 25073 मतों से जीते
सीट-खैरागढ़
राउंड -17
कांग्रेस 189 से आगे
सीट- दुर्ग शहर
राउंड-10
भाजपा के गजेंद्र यादव 38012 मतों से आगे,निर्णायक बढ़त
सीट-राजनांदगांव
भाजपा के डाक्टर रमन सिंह 45085 मतों से आगे
सीट-खैरागढ़
राउंड 19
कांग्रेस आगे 622 वोट
धमतरी: कुरूद विस से भाजपा प्रत्यासी अजय चंद्राकर ने जीत दर्ज की
अजय चंद्राकर ने लगाई जीत की हैट्रिक
कांग्रेस के तारणी नीलम चंद्राकर को दी मात
अजय चंद्राकर कुल प्राप्त मत 94712
तारणी चंद्राकार कुल प्राप्त मत 86622
कुल8090 मतों से जीते अजय चंद्राकर
कवर्धा- भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा का जीते
मंत्री मोहम्मद अकबर को 41376 मतों से हराया
2018 के चुनाव में 60 हजार मतों से जीते थे मो अकबर
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
रायपुर संभाग के सभी सातों सीटों पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
रायपुर जिले की सभी 7 सीट भाजपा की झोली में
सभी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की जीत
थोड़ी देर निर्वाचन अधिकारी करेंगे जीत प्रमाण पत्र का वितर
Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: मतगणना के बाद भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा, राजभवन पहुंचकर राज्यपाला को सौपेंगे त्याग पत्र
ब्रेकिंग भोपाल
हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 97910 वोट से विजय घोषित
गोविंदपुर से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर 107000 वोटो से विजय घोषित
सीट -साजा
भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू 6966 वोट से जीते
प्रदेश के कद्दावर मंत्री रविंद्र चौबे को हराया
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2023
Kurud Assembly Result: कुरुद विधानसभा में पूर्व मंत्री अजय चंद्रकर का जीत बरकार, 8046 वोट से मारी बाजी
प्रदेश में
@BJP4CGState
की प्रचंड विजय पर हमारे नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के अथक परिश्रम और कुशल नेतृत्व के लिए हृदय से आभारी हूँ।
आज हमारे संकल्प पत्र "मोदी की गारंटी" और माननीय श्री मोदी जी समेत केन्द्रीय नेताओं के वादों पर जनता ने विश्वास जताकर विजय तिलक किया है, श्री मोदी जी के मार्गदर्शन में यह जीत छत्तीसगढ़ के एक-एक व्यक्ति की जीत है।
प्रदेश में @BJP4CGState की प्रचंड विजय पर हमारे नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अथक परिश्रम और कुशल नेतृत्व के लिए हृदय से आभारी हूँ।
आज हमारे संकल्प पत्र "मोदी की गारंटी" और माननीय श्री मोदी जी समेत केन्द्रीय नेताओं के वादों पर जनता ने विश्वास जताकर विजय तिलक… pic.twitter.com/biTRoKM47w
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 3, 2023
कोरबा- रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया जीते
कटघोरा विस से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम चंद पटेल से जीते
दुर्ग संभाग-
सीट-साजा
राउंड -15
भाजपा-आगे 5784 से
सीट-नवागढ़
राउंड-15
भाजपा-आगे 14498से
सीट-पंडरिया
राउंड-14
भाजपा के भावना बोहरा 15016 मतों से आगे
सीट-दुर्ग शहर
राउंड -9
भाजपा के गजेंद्र यादव 34345 मतों से आगे
सीट -खैरागढ़
राउंड -14
कांग्रेस आगे 691 वोटों से
सीट-डोंगरगांव
कांग्रेस के दलेश्वर साहू 2632 मतों से आगे
इंदौर
इंदौर से महू विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी उषा ठाकुर जीती
29600 से ज्यादा वोटों से जीती उषा ठाकुर
निर्दलीय अंतर सिंह दरबार थे सबसे बड़े प्रतिद्वंदी
इंदौर 9 विधानसभा में से 5 में भाजपा ने दर्ज की जीत
बस्तर संभाग
सीट-केशकाल
राउंड-21
भाजपा के नीलकंठ टेकाम 6143 जीता
बीजापुर विधानसभा
राउंड नंबर-18
ओवरऑल 18 वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी कुल 3046 वोटों से कांग्रेस की जीते
Arang assembly result: आरंग विधानसभा से मंत्री शिव डहरिया को बड़े हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी प्रत्याशी गुरु खुशवंत साहेब ने भारी मतों से उन्हें हरा दिया है।
बस्तर संभाग-
सीट- कोन्टा
18वां राउंड
1982 वोटों से कवासी लखमा ने बनाया निर्णायक बढ़त
सीट-चित्रकोट
बीजेपी विनायक गोयल की निर्णायक बढ़त
सीट दंतेवाड़ा
राउंड-14
बीजेपी चैतराम अटामी 14638 वोट से आगे
सीट-जगदलपुर
भाजपा प्रत्ययाशी की 30 हजार मतों से निर्णायक बढ़
Madhya Pradesh Assembly Election Result: शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख वोटों से जीता चुनाव
Masturi Assembly Result: मस्तूरी से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया 10 हजार से अधिक मतों से जीते
Beltara Assembly Result: बेलतरा विधानसभा में भाजपा का दबदबा, सुशांत शुक्ला 12 हजार से अधिक मतों से जीते
Kota Assembly Result: कोटा में कांग्रेस ने मारी बाजी, अटल श्रीवास्तव ने 10 हजार वोटों से दर्ज की बड़ी जीत
इंदौर
विधानसभा क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चिंटू चौकसे को हराया
1 लाख 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत
2018 का खुद का रिकॉर्ड तोड़कर जीते मेंदोला
Raipur West Assembly Result: रायपुर पश्चिम से विकास का सुपड़ा साफ, राजेश मूणत ने दिखाया बाहर का रास्ता, 38 हजार वोटों से हराया
बिलासपुर विधानसभा से भाजपा की बड़ी जीत हुई है। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल 29 हजार वोट से चुनाव जीत गए है। कांग्रेस के शैलेश पांडे को भारी मतों से हरा दिया है।
Bhanupratappur Assembly Result: कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी ने जीता चुनाव, बीजेपी की गौतम उइके को 31 हजार वोटों से दी मात
महासमुन्द विधानसभ- राउंड 13
भाजपा 9300 मतों से आगे
खल्लारी विधानसभा-राउंड 13
कांग्रेस 16232 मतों से आगे
बसना विधानसभा-राउंड 21
सम्पत अग्रवाल 36589 मतों से आगे
सरायपाली विधानसभा-राउंड 20
चातुरी नंद 41610 मतों से आगे
अनूपपुर-
पुष्पराजगढ़ विस सीट से कांग्रेस को मिली जीत
फुन्देलाल सिंह मार्को ने भाजपा प्रत्याशी की जीत
हीरा सिंह को 3884 वोट से हराया
जशपूर- सांसद गोमती साय 259 वोटो से जीता
कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह को हराया
सतना
रैगांव विधानसभा में बीजेपी की जीत
BJP प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की जीत
36 हजार 124 वोट से जीत हासिल की
अधिकारिक घोषणा बाकी
बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा ने छाया वर्मा को 44 हजार वोट से हरा दिया है।
Sitapur assembly elections: सीतापुर से रामकुमार ने मंत्री अमरजीत भगत को हरा दिया है।
खरगोन
बड़वाह विस से भाजपा की जीत
BJP प्रत्याशी सचिन बिरला 5818 वोट से चुनाव जीते
भोपाल की बैरसिया सीट बीजेपी जीत, बीजेपी के विष्णु खत्री तीसरी बार जीते
बैरसिया में बीजेपी 26495 से जीती
कांग्रेस की जयश्री हरिकिरण को हराया
भोपाल
उत्तर से पहला परिणाम घोषित
27000 वोट से कांग्रेस के अतीफ अकील जीते
बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मेयर आलोक शर्मा को हराया
पूर्व मंत्री आरिफ अकील के बेटे है आतिफ
पहली बार मिला है टिकट
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरी जीत, अभनपुर सीट पर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू की करारी हार
MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज को दी बधाई
अनिला भेड़िया- डोंडीलोहारा
विद्यावति सिदार- लैलूंगा
चातुरी नंद- महासमुंद
ओमकार साहू- धमतरी
अंबिका मरकाम- सिहावा
सवित्री मंडावी- भानुप्रतापपुर
कवासी लखमा- कोंटा
उत्तरी जांगड़े- सारंगढ़
राघवेंद्र सिंह- अकलतरा
शेषराज हरबंश- पामगढ़
शैलेष नितीन त्रिवेदी- बलौदाबाजार
संदीप साहू- कसडोल
Alirajpur Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: भाजपा प्रत्याशी की ताबड़तोड़ जीत, भारी मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया
डॉ रमन सिंह- राजनांदगांव
अरूण साव- लोरमी
बृजमोहन अग्रवाल- रायपुर द.
विजय शर्मा- कवर्धा
ओपी चौधरी - रायगढ़
अमर अग्रवाल- बिलासपुर
रिकेश सेन- वैशाली नगर
प्रबोध मिंज- लुंड्रा
गोमती साय- पत्थलगांव
रामविचार नेताम-रामानुजगंज
लक्ष्मी राजवाड़े- भटगांव
विष्णुदेव साय- कुनकुरी
भइयालाल राजवाड़े- बैकुंठपुर
संपत अग्रवाल- महासमुंद
सीट- बिलाईगढ़
राउंड- 06
बसपा - आगे 1531 वोट से
सीट- बिलासपुर
भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल आगे
सीट- रायगढ़
बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी 38600 निर्णायक जीत की ओर अग्रसर
सीट-मुंगेली
राउंड- 10
भाजपा- 4916मतों से आगे
सीट-लोरमी
राउंड--8
भाजपा--21863मतों से आगे
सीट- जांजगीर चाम्पा
राउंड- 09
भाजपा के नारायण चन्देल आगे
सीट- सारंगढ़
राउंड- 07
कांग्रेस- आगे 17628 वोट से
Bichiya Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: बिछिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नारायण पट्टा ने बीजेपी के डॉ विजय आनंद मरावी को हराया
खंडवा–
तीन सीटों पर बीजेपी की निर्णायक बढ़त
मांधाता में कड़ी टक्कर
खंडवा, हरसूद, पंधाना में बीजेपी का डंका
बस्तर संभाग-
सीट- जगदलपुर
10500 मतों से बीजेपी के आगे
सीट- अंतागढ़
राउंड- 05
17011 मतों से बीजेपी के विक्रम उसेंडी आगे
सीट- चित्रकोट
भाजपा के विनायक गोयल 5000 मतों से आगे
सीट- बस्तर
2000 मतों से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल आगे
सीट- कांकेर
राउंड- 07
6327 मतों से बीजेपी के आसाराम नेताम आगे
सीट- दंतेवाड़ा
राउंड- 05
बीजेपी चैतराम अटामी - 4609 वोट से आगे
सीट- बीजापुर
राउंड- 7
कांग्रेस 4547 आगे
सीट- चित्रकोट
भाजपा के विनायक गोयल 8333 मतों से आगे
सीट- नारायणपुर
राउंड- 09
6098 वोट से भाजपा केदार कश्यप आगे
सीट- कोन्टा
राउंड- 11
मंत्री कवासी लखमा निकले 590 वोटों से आगे
सीट- भानुप्रतापपुर
राउंड- 08
कांग्रेस की सावित्री मांडवी 13240 मतों से आगे
सीट- केशकाल
राउंड- 09
भाजपा आगे - 7183
सीट- कोण्डागांव
राऊंड- 10
8570 वोट से भाजपा लता उसेंडी आगे
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, "सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है...यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है।" ।"
#WATCH | On Congress trailing in MP, Rajasthan and Chhattisgarh, party leader Acharya Pramod Krishnam says, "Opposing Sanatan (Dharma) has sunk the party. This country has never accepted caste-based politics...This is the curse of opposing Sanatan (Dharma)." pic.twitter.com/rertLLlzMS
— ANI (@ANI) December 3, 2023
दुर्ग संभाग-
सीट- अहिवारा विधानसभा
राउंड - 5
भाजपा- आगे
सीट- वैशाली नगर विधानसभा
राउंड- 05
भाजपा- आगे
सीट - भिलाई नगर विधानसभा
राउंड - 03
मत-994 से आगे कांग्रेस
सीट - दुर्ग ग्रामीण विधानसभा
राउंड - 04
भाजपा 4674 वोट से आगे
सीट- खैरागढ़
राउंड -4
भाजपा 29 वोट से आगे
सीट- कवर्धा
राउंड-05
9281वोट से भाजपा के विजय शर्मा आगे
सीट - पाटन विधानसभा
राउंड - 06
2470 से आगे कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल
कालापीपल सीट से भाजपा उम्मीदवार ने मारी बाजी, 11000 वोट से कुणाल चौधरी को हराया
छत्तीसगढ़ में रुझानों में भाजपा को बहुमत, 45 सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस को मिल सकती है हार
देवास बीजेपी गायत्री राजे 4747 से आगे
छतरपुर ललिता यादव बीजेपी 3919 आगे
नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा बीजेपी 4966 आगे
सुजालपुर मंत्री इंदर सिंह परमार 5362 आगे
भीकनगांव नंदा ब्राह्मने बीजेपी 4616 आगे
खरगोन बालकृष्ण पाटीदार बीजेपी 5273 आगे
ब्यावर नारायण सिंह पनवेल बीजेपी 5899 आगे
महाराजपुर कामाख्या प्रताप सिंह बीजेपी 4161 आगे
सीहोर सुदेश राय बीजेपी 4499 आगे
गरोठ चंदन सिंह सिसोदिया बीजेपी 5019 आगे
आगर माधव सिंह बीजेपी 4554 आगे
जबलपुर पूर्व - अंचल सोनकर भाजपा 6723 आगे
टिमरनी संजय सिंह मकड़ाई बीजेपी 4556 आगे
मुंगावली राव यादवेंद्र सिंह कांग्रेस 4666 आगे
खिलचीपुर हजारीलाल दांगी बीजेपी 5016 आगे
इंदौर राऊ मधु वर्मा बीजेपी 2009 आगे
मंदसौर यशपाल सिंह सिसोदिया बीजेपी 5029 आगे
मनावर कन्नौज परमेश्वर बीजेपी 5528 आगे
मऊगंज प्रदीप पटेल बीजेपी 4283 आगे
बागली मुरली भावरा बीजेपी 7961 आगे
घटिया सतीश मालवीय भाजपा 3507 आगे
गुड़ नागेंद्र सिंह बीजेपी 3898 आगे
गंधवानी उमंग सिंगार कांग्रेस 4663 आगे
आष्टा गोपाल सिंह इंजीनियर बीजेपी 5557 आगे
पनागर राजेश पटेल कांग्रेस 7283 आगे
नेपानगर मंजू राजेंद्र दादू बीजेपी 5036 आगे
सीट- दुर्ग ग्रामीण
राउंड -1
भाजपा आगे (1365)
बालोद
सीट- डौण्डी लोहारा विधानसभा
राउंड- 01
कांग्रेस- आगे
सीट- राजनांदगांव
राउंड -2
रमन सिंह (भाजपा) आगे (2500)
मध्यप्रदेश में 53 सीटों का रुझान आया
कांग्रेस- 31
बीजेपी- 22
MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update: मध्यप्रदेश का आया पहला रुझान, बीजेपी- 21 कांग्रेस- 14 सीटों में आगे
छत्तीसगढ़ का आया पहला रुझान
बीजेपी- 4 कांग्रेस- 8
#WATCH मोरेना: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल पर कहा, "कल तक रुकिए, वे (कांग्रेस) EVM पर सवाल करेंगे, जैसे वे एग्जिट पोल पर सवाल कर रहे हैं। जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है..." pic.twitter.com/w25XtiTTSW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
#WATCH | Ahead of the counting of 4-state elections, a Congress worker - dressed as Lord Hanuman - stands outside the party HQ in Delhi.
He says, "Truth will triumph. Jai Sri Ram!" pic.twitter.com/L61e28tBln
— ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH | Counting of votes today in the 90-member Chhattisgarh Assembly, BJP leader & former CM Raman Singh says, "BJP will make government with clear majority in the state. We will 42-55 seats in the state." pic.twitter.com/PuixbxFCzu
— ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH | Madhya Pradesh Elections 2023 | MP Medical Education Min Vishwas Sarang says, "...We will win with a great majority. BJP will get more than 150 seats & form government..." pic.twitter.com/RaVEEToUXD
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश: भोपाल के गोविंदपुरा से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर का कहना है, "...बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। हमारा अगला लक्ष्य 2024 लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतना है...कांग्रेस समझ चुकी है कि उनकी हार हो रही है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक जीत होगी..."
#WATCH | Madhya Pradesh: BJP candidate from Bhopal's Govindpura, Krishna Gaur says, "...BJP will form a government with full majority in Madhya Pradesh. Our next target is to win all 29 seats in the 2024 Lok Sabha...Congress has understood its defeat. It will be a historic win… pic.twitter.com/Yhejgpn226
— ANI (@ANI) December 3, 2023
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विक्ट्री साइन दिखाया।
#WATCH जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विक्ट्री साइन दिखाया। pic.twitter.com/QglfeKyIqx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
तेलंगाना: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का फैसला कर लिया है। मैं बहुत सकारात्मक मूड में हूं। हम सुशासन वाली सरकार देंगे...हमारे कुछ उम्मीदवारों ने हमें सूचित किया है कि इन पार्टी (बीआरएस) के लोगों ने जिनसे भी बात की है। हमने अपने सभी उम्मीदवारों के लिए विस्तृत व्यवस्था की है...वे सुरक्षित हैं। एक भी विधायक या उम्मीदवार नहीं टूटेगा... हम उनकी राजनीतिक रणनीति जानते हैं... हमने कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व का चुनाव लड़ा है। हम उसी एजेंडे पर रहेंगे।"
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का फैसला कर लिया है। मैं बहुत सकारात्मक मूड में हूं। हम सुशासन वाली सरकार देंगे...हमारे कुछ उम्मीदवारों ने हमें सूचित किया है कि इन पार्टी (बीआरएस) के लोगों… pic.twitter.com/kMLOPHltKp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप गुर्जर ने मतगणना से पहले महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH मध्य प्रदेश: उज्जैन के नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप गुर्जर ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/iRXpt6SAfM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
उज्जैन के कोठी पैलेस स्ट्रांग रूम में डाक मतपत्र पेटी की सील टूटी पाई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों ने कलेक्टर एवं मौजूद अधिकारियों को भी मतपत्र की टूटी हुई सीलें दिखाई और आपत्ति दर्ज कराई। चुनाव आयोग कब तक मौन रहेगा ?
उज्जैन में मतगणना के पहले धांधली
उज्जैन के कोठी पैलेस स्ट्रांग रूम में डाक मतपत्र पेटी की सील टूटी पाई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों ने कलेक्टर एवं मौजूद अधिकारियों को भी मतपत्र की टूटी हुई सीलें दिखाई और आपत्ति दर्ज कराई।
चुनाव आयोग कब तक मौन रहेगा ?… pic.twitter.com/WPGhMkYs4n
— MP Congress (@INCMP) December 2, 2023
धमतरी: जिले के 3 विस सीट सिहावा , कुरुद, धमतरी, की मतगणना आज
सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती से होगी शुरुवात
753 मतदान केंद्रों की मतगणना 42 टेबलों में होगी
कुल 55 चक्रों में होगी मतगणना
सिहावा ,धमतरी विधानसभा में 19-19 चक्र में होगी गिनती
कुरूद विधानसभा के 17 चक्र शामिल
भोपाल राव पवार पालीटेक्निक कॉलेज रुद्री में होगी मतगणना